Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पीएम नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी, गुड तालिबान, बैड तालिबान नहीं चलेगा

पीएम नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी, गुड तालिबान, बैड तालिबान नहीं चलेगा

नई दिल्ली: दुबई क्रिकेट स्टेडियम में पीएम मोदी के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पीएम ने भारत UAE के रिश्तों को मजबूत और अभूतपूर्व बताया। पीएम ने आबू धाबी  में मंदिर

India TV News Desk
Updated : August 17, 2015 23:57 IST
PM मोदी की पाक को...
PM मोदी की पाक को चेतावनी, आतंक पर भारत-यूएई साथ

नई दिल्ली: दुबई क्रिकेट स्टेडियम में पीएम मोदी के स्वागत में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पीएम ने भारत UAE के रिश्तों को मजबूत और अभूतपूर्व बताया। पीएम ने आबू धाबी  में मंदिर के लिए जगह दी जाने की बात को बहोत बढ़ी सौगात बताया। पीएम मोदी ने कहा UAE भारत में साढ़े चार लाख करोड़ से ज्यादा निवेश निवेश की बात कही। दुबई क्रिकेट स्टेडियम से बोलते हुए मोदी ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए इशारों में आतंकवाद फैलानें वालों को चेतावनी दी। वही वही पीएम मोदी ने कहा UAE द्वारा UN में हमारी स्थाई सदस्यता का समर्थन किया गया है। यह सूनहरे भविष्य की शुरुआत है। पीएम पीएम मोदी का भाषण सुनने के लिए दुबई क्रिकेट स्टेडियम में 70 हजार दर्शक मौजूद थे।

यह भी पढ़े- मसदर: मोदी के सपनों का शहर जहां बिना ड्राइवर चलती है कार

                तस्वीरों में देखिए PM नरेंद्र मोदी का UAE दौरा

               मोदी ने यूएई को एक हजार अरब डालर के निवेश की पेशकश की

पीएम मोदी के भाषण की बढ़ी बातें-

मोदी ने कहा –आतंवाद के खिलाफ भारत-यूएई साथ।

मोदी ने कहा –निर्दोषो की हत्या की जा रही है।

मोदी ने कहा – भारत 40 साल से आतंकवाद का दर्द झेल रहा है।

मोदी ने कहा –आतंवाद के लिप्त लोगों को सजा मिलनी चाहिए।

मोदी ने कहा – संभावनाओं से भरा है हिंदुस्तान।

मोदी ने कहा – भारत को देखने का दुनिया का नजरिया बदल गया है।

मोदी ने कहा – कुछ ही महीनों में भारत में डायरेक्ट विदेशी निवेश में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

मोदी ने कहा- कि गुड तालिबान, बैड तालिबान कुछ नहीं होता। भारत को आतंकवाद का दंश झेलना पड़ता है।

मोदी ने कहा – बंदूक के भरोसे अपने सपनों को साकार करने वाले लोग सोचें, यह रास्ता मानवता का भला नहीं करेगा, पूरे इतिहास को कलंकित कर देगा।

मोदी ने कहा – मैंने सितंबर में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से कहा था भरोसा रखिए, 1 अगस्त को भारत-बांग्लादेश सीमा निर्धारित हो गई।

मोदी ने कहा – अंतरराष्ट्रीय संबंधों में भारत आज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। नेपाल पर आपदा आई, तो भारतीय मदद के लिए आगे आए।

मोदी ने कहा – आज दिल्ली में ऐसी सरकार है, जो हर जगह, हर पल नज़र आती है।

मोदी ने कहा – नेपाल जाने में 70 मिनट नहीं लगते, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री को नेपाल जाने में 17 साल लग गए।

मोदी ने कहा – राजीव गांधी के बाद कोई प्रधानमंत्री श्रीलंका की स्टैंड ऐलोन यात्रा पर नहीं गया। जाफना के लोगों के आंसू मैंने पोंछे।

मोदी ने कहा – कुछ ही महीनों में भारत में डायरेक्ट विदेशी निवेश में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

मोदी ने कहा कि गुड तालिबान, बैड तालिबान कुछ नहीं होता। भारत को आतंकवाद का दंश झेलना पड़ता है।

मोदी ने कहा – बंदूक के भरोसे अपने सपनों को साकार करने वाले लोग सोचें, यह रास्ता मानवता का भला नहीं करेगा, पूरे इतिहास को कलंकित कर देगा।

मोदी ने कहा – मैंने सितंबर में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से कहा था भरोसा रखिए, 1 अगस्त को भारत-बांग्लादेश सीमा निर्धारित हो गई।

मोदी ने कहा – अंतरराष्ट्रीय संबंधों में भारत आज एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। नेपाल पर आपदा आई, तो भारतीय मदद के लिए आगे आए।

मोदी ने कहा – आज दिल्ली में ऐसी सरकार है, जो हर जगह, हर पल नज़र आती है।

मोदी ने कहा – नेपाल जाने में 70 मिनट नहीं लगते, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री को नेपाल जाने में 17 साल लग गए।

मोदी ने कहा – राजीव गांधी के बाद कोई प्रधानमंत्री श्रीलंका की स्टैंड ऐलोन यात्रा पर नहीं गया। जाफना के लोगों के आंसू मैंने पोंछे।

मोदी ने कहा – 2016 में सैटेलाइट छोड़ेंगे, जो सार्क देशों के लोगों को मुफ्त में सेवाएं देगा।

मोदी ने कहा – भारत बड़े होने के अहंकार में नहीं है, वह सबके साथ खड़ा होना चाहता है।

मोदी ने कहा – पांच साल के भीतर हम भारत के कोने कोने में बिजली पहुंचाकर रहेंगे।

मोदी ने कहा – दुबई में रहने वाले भाइयों-बहनों, हमने हर हिंदुस्तानी का बैंक अकाउंट खोल दिया।

मोदी ने कहा – दुबई में रहने वाले भाइयों-बहनों, एक रुपया महीना देने पर हर भारतीय को दिया दो लाख रुपये का सुरक्षा का बीमा।

मोदी ने कहा – दुबई में रहने वाले भाइयों, इस बार राखी पर अपनी बहन को दो लाख रुपये का सुरक्षा का बीमा दे दो।

मोदी ने कहा – प्रवासी भारतीयों के लिए भारत सरकार ने 'मदद' नाम का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाया है। ई-माइग्रेंट पोर्टल भी बनाया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement