Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का न्योता, होंगे ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के मुख्य अतिथि

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वीकार किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का न्योता, होंगे ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के मुख्य अतिथि

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिश्केके में एससीओ शिखर सम्मेलन से इतर रूस के राष्ट्रपति व्लादमिर पुतिन से मुलाकात की।

Reported by: Bhasha
Published : Jun 13, 2019 07:28 pm IST, Updated : Jun 13, 2019 09:37 pm IST
narendra modi  with vladmir putin- India TV Hindi
Image Source : PTI रूस के राष्ट्रपति से मिले पीएम नरेंद्र मोदी

बिश्केक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय रिश्तों के सभी पहलुओं की समीक्षा की। पिछले महीने भारत में लोकसभा चुनाव में भाजपा की जबरदस्त जीत के बाद मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की बिश्केक में बहुत अच्छी मुलाकात हुई। बैठक में भारत-रूस संबंधों से जुड़े अनेक विषयों पर चर्चा हुई।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों नेताओं ने रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा की। बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने कहा कि यह बहुत संक्षिप्त मुलाकात थी लेकिन बहुत ही महत्वपूर्ण रही।

उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की बातचीत में रक्षा और ऊर्जा के विषयों पर विशेष ध्यान दिया गया। दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश संबंधों की भी समीक्षा की तथा आगे की यात्रा पर बढ़ने की बात कही।  प्रधानमंत्री मोदी ने अमेठी में एके-203 कलाशनिकोव राइफल उत्पादन इकाई के लिए दिये गये समर्थन पर रूसी राष्ट्रपति का आभार जताया। यह भारत-रूस का संयुक्त उपक्रम है। अमेठी के पास कोरवा में मार्च महीने में मोदी ने इस इकाई का उद्घाटन किया था।

राष्ट्रपति पुतिन ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तिगत योगदान की प्रशंसा की और कहा कि रूस ने द्विपक्षीय रिश्तों के विकास में उनकी पहल के लिए उन्हें अपने सर्वोच्च राजकीय सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्तले’ से सम्मानित किया।

गोखले ने बताया कि इस महीने के आखिर में जापान के ओसाका में जी-20 सम्मेलन से इतर रूस, भारत और चीन की त्रिपक्षीय बैठक होगी।उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति पुतिन ने सितंबर में रूस के व्लादीवोस्तक में आयोजित होने वाले ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया और मोदी ने उत्साह से निमंत्रण स्वीकार किया। गोखले के अनुसार मोदी ने पुतिन से कहा कि हम अपनी तरफ से इस बैठक में साझेदारी को सफल बनाने के लिए पूरी गंभीरता से तैयारी करेंगे।

एक प्रश्न के जवाब में गोखले ने कहा कि किसी क्षेत्रीय या अंतरराष्ट्रीय मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई। पूरा ध्यान इस बात पर केंद्रित था कि अगले सालाना सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री की यात्रा को कैसे सफल बनाया जाए। 

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement