Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अमेरिका जाने से पहले मक्का पहुंचे इमरान खान, बीवी बुशरा बेगम ने खोली पाक पीएम की पोल

अमेरिका जाने से पहले मक्का पहुंचे इमरान खान, बीवी बुशरा बेगम ने खोली पाक पीएम की पोल

बुशरा बेगम रूहानी ताकत और काले जादू को लेकर पाकिस्तान में होने वाली चर्चा को गलत बताती है, लेकिन ये बात कबूल करती है कि शादी के बाद उन्होंने इमरान की जिंदगी बदल डाला। ये बदलाव इमरान की जुबान पर दिखने लगा है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 20, 2019 13:13 IST
अमेरिका जाने से पहले मक्का पहुंचे इमरान खान, बीवी बुशरा बेगम ने खोली पाक पीएम की पोल
अमेरिका जाने से पहले मक्का पहुंचे इमरान खान, बीवी बुशरा बेगम ने खोली पाक पीएम की पोल

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका जाने से पहले सऊदी अरब के मक्का पहुंचे हैं। इमरान खान अपनी बीवी बुशरा बेगम के साथ मक्का में उमरा के लिए पहुंचे। तस्वीरों में आप सफेद कपड़े में इमरान खान और काले बुर्के में उनके साथ मौजूद बुशरा बेगम को देख सकते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सैकडों कमांडो से घिरे इमरान और बुशरा मक्का पहुंचे और फिर वहां उन्होंने उमरा किया। बताया जा रहा है कि इमरान के लिए पवित्र काबा के दरवाजे भी खोले गए जहां जाकर उन्होंने जियारत की।

Related Stories

पूरे पाकिस्तान में चर्चा गर्म हैं कि इमरान खान सिर्फ दो लोगों की बात सुनते हैं। एक पाकिस्तान के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा और दूसरी अपनी बेगम बुशरा। बाजवा के बारे में दुनिया फिर भी बहुत कुछ बताती हैं लेकिन बुशरा बीबी के किस्सा कभी सामने नहीं आते। बुशरा बेगम के रहस्य की कहानी पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की किस्मत के साथ चस्पा है क्योंकि बहुत कम लोग बुशरा बीबी की रूहानी ताकतें और उनकी प्राइवट लाइफ से जुड़े सीक्रेट के बारे में जानते हैं।

वही बुशरा बीबी ने कैमरे पर दावा किया कि इमरान खान भटके हुए थे और उन्हें सही रास्ते पर कोई और नहीं बल्कि वो लेकर आई। शादीसुदा होते हुए भी इमरान खान के साथ अपनी शादी का राज भी खुद बुशरा ने खोला। बुशरा ने कहा, “हमने तय किया कि पहले इद्दत घर में करेंगे, ये कुरानी तरीका था। उसके बाद जब मैं घर से निकली, मैं चाहती तो अगले दिन भी शादी कर सकती थी। मैंने तो उसके सात महीने बाद की।“

पाकिस्तान में कहा तो यहां तक जाता है कि इमरान खान हर काम बुशरा बेगम से पूछकर करते हैं। कैमरों पर इमरान जो बोलते है, उसकी स्क्रिप्ट तो बाजवा लिखते हैं लेकिन कब बोलना है ये तय बुशरा करती है। इमरान खान पर बुशरा का जादू कितना है खुद उनकी बेगम ने बताया। उन्होंने कहा, “मैंने अहमद भाई को बुलाया, मैंने कहा अहमद भाई आप इनके गर्मियों के कपड़े निकाले, उन्होंने कहा दीदी गर्मियों के कपड़े नहीं है। जो होता है वही गर्मियों में पहनते हैं, हां कोई दे देता है तो पहन लेते हैं। 

बुशरा ने आगे कहा, “मैं बहुत हैरान हो गई मैंने कहा इसका क्या मतलब है कपड़े सिलवाएंगे नहीं। उन्होंने कहा कोई सिला के दे दे तो पहन लेते हैं लेकिन खुद से कभी नहीं सिलवाए। कोई आए और उन्होंने कपड़े दिए तो वही पहनते रहे। अब जाकर मैंने उनके कपड़े सिलवाए हैं।“

इमरान खान आज की तरीख में बुशरा बेगम के पसंद के कपड़े पहनते है। ये इंटरव्यू में खुद इमरान की बेगम ने बताया। पाकिस्तान में यह भी दावा किया जाता है कि काले जादू और टोटके की वजह से शादी के बाद बुशरा के कहने पर इमरान खान ने अपने पालतू डॉगी को हटा दिया था। बुशरा बेगम रूहानी ताकत और काले जादू को लेकर पाकिस्तान में होने वाली चर्चा को गलत बताती है, लेकिन ये बात कबूल करती है कि शादी के बाद उन्होंने इमरान की जिंदगी बदल डाला। ये बदलाव इमरान की जुबान पर दिखने लगा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement