मनीला: फिलीपींस के दवाओ डेल सुर प्रांत में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता के भूकंप का झटका लगा। अधिकारियों ने कहा है भूकंप के कारण नुकसान की आशंका है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ सीस्मोलॉजी एंड ज्वालामुखी (फिवोलक्स) ने कहा कि भूकंप दोपहर 12.25 बजे (स्थानीय समय) आया। इसका केंद्र मैग्सेसे शहर से 6 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में 15 मीटर की गहराई पर था। इंस्टीट्यूट ने कहा है कि इस भूकंप के बाद और झटके लग सकते हैं, जो कि नुकसान का कारण भी बनेंगे।
भूंकप का झटका दक्षिण कोटाबातो के कोरोनाडल शहर, कडापवन शहर और मिंडाना क्षेत्र के कई इलाकों में भी महसूस किया गया। भूकंप के बाद तत्काल किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी नहीं मिली है।
'रिंग ऑफ फायर' के पास होने के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंप आते रहते हैं।