Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. तालिबान-अमेरिका समझौता: अफगान महिलाओं ने कहा- अमन चाहिए लेकिन अपनी आजादी की कीमत पर नहीं

तालिबान-अमेरिका समझौता: अफगान महिलाओं ने कहा- अमन चाहिए लेकिन अपनी आजादी की कीमत पर नहीं

अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते की अधिकांश हलकों में तारीफ हो रही है, लेकिन कई जगहों पर आशंकाएं भी हावी हो रही हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 01, 2020 14:57 IST
Afghan women fear Taliban, Afghan women Taliban, Afghanistan women fear Taliban- India TV Hindi
तालिबान-अमेरिका समझौता: अफगान महिलाओं ने कहा- अमन चाहिए लेकिन अपनी आजादी की कीमत पर नहीं | AP Representational

काबुल: अमेरिका और तालिबान के बीच हुए समझौते की अधिकांश हलकों में तारीफ हो रही है, लेकिन कई जगहों पर आशंकाएं भी हावी हो रही हैं। तालिबान के लिए वापसी की संभावना को बल देते हुए अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान को छोड़ने की तैयारी के बीच युद्धग्रस्त देश की महिलाएं शांति कायम करने की तलाश में काफी मुश्किल से हासिल की गई अपनी आजादी को खोने को लेकर घबराई हुई हैं। वर्ष 2001 में अमेरिका के आने तक तालिबान के आतंकवादी करीब 5 साल तक अफगानिस्तान में सत्ता में थे।

सभी को याद है तालिबान के वे साल

अपने शासन के दौरान तालिबान ने निर्मम तरीके से अफगानिस्तान पर राज किया जिसमें महिलाओं को शरिया कानून की आड़ में एक तरह से घरों में कैदी बना दिया गया। तालिबान की ताकत कम पड़ने के साथ ही महिलाओं के जीवन में काफी बदलाव आया खासतौर से काबुल जैसे शहरी इलाकों में। देशभर में अब महिलाओं की आजादी पर फिर आतंकवादियों का खौफ गहराने लगा है। वे हिंसा खत्म होते देखने के लिए बेसब्र तो है लेकिन उन्हें इसके लिए भारी कीमत चुकाने का डर है। तालिबान के शासन में महिलाओं को तालीम हासिल करने या काम करने से रोक दिया गया। 

Afghan women fear Taliban, Afghan women Taliban, Afghanistan women fear Taliban

तालिबान के शासन के दौरान महिलाओं को बेहद ही सीमित अधिकार मिले हुए थे। Pixabay Photo

‘हम सभी महिलाएं चिंतित हैं’
हालांकि आज की तारीख में अफगानिस्तान की महिलाएं कई तरह के काम कर रही हैं। पश्चिमी शहर हेरात में सेल्सवुमैन सितारा अकरीमी (32) ने कहा, ‘मुझे बहुत खुशी होगी अगर शांति कायम होती है और तालिबान हमारे लोगों को मारना बंद करता है लेकिन अगर तालिबान अपनी पुरानी मानसिकता के साथ फिर से सत्ता में आया तो यह मेरे लिए चिंता का सबब होगा। 3 बच्चों की तलाकशुदा मां ने कहा, ‘अगर वे मुझे घर पर बैठने के लिए कहते हैं तो मैं अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे कर पाऊंगी। अफगानिस्तान में मेरे जैसी हजारों महिलाएं हैं, हम सभी चिंतित हैं।’

‘महिलाओं की आजादी पर पड़ेगा असर’
अकरीमी के जैसी चिंता काबुल की पशु डॉक्टर ताहेरा रेजई ने जताई। उनका मानना है कि ‘तालिबान के आने से महिलाओं के काम करने के अधिकार, उनकी आजादी पर असर पड़ेगा।’ अपने करियर को लेकर जुनूनी 30 वर्षीय रेजई ने कहा, ‘उनकी सोच में कोई बदलाव नहीं आया है। उनका इतिहास देखो, मुझे कम उम्मीद है। मुझे लगता है कि मेरे जैसी कामकाजी महिलाओं के लिए हालात मुश्किल होंगे।’ अमेरिका के साथ हुए समझौते में आतंकवादियों ने ‘इस्लामिक मूल्यों’ के अनुसार महिलाओं के अधिकारों का सम्मान करने की अस्पष्ट प्रतिबद्धता जताई। इसके चलते कार्यकर्ताओं ने आगाह किया कि यह प्रतिबद्धता केवल मुंहजुबानी है तथा इसके मायने अलग होंगे।

Afghan women fear Taliban, Afghan women Taliban, Afghanistan women fear Taliban

महिलाओं को डर है कि तालिबान के आने के बाद उनकी आजादी छिन जाएगी। Pixabay Photo

17 साल की तालिबान समर्थक से मिलिए
हालांकि, तालिबान जहां से खड़ा हुआ उस स्थान कंधार में स्कूली छात्रा परवाना हुसैनी ने उम्मीद अफजाई की। 17 वर्षीय लड़की ने कहा, ‘मैं चिंतित नहीं हूं। तालिबान कौन है? वे हमारे भाई हैं। हम भी अफगानी हैं और अमन चाहते हैं। युवा पीढ़ी बदल गई है और वह तालिबान को हमारे ऊपर पुरानी विचारधारा थोपने नहीं देगी।’ बहरहाल, तालिबान के निर्मम शासन का दंश झेलने वाले लोगों को इसके बारे में थोड़ी शंका है कि तालिबान की वापसी से उनके जख्म फिर से हरे होंगे।

रोने लगी फैक्ट्री मजदूर उजरा
फैक्ट्री मजदूर उजरा ने रोते हुए कहा, ‘मुझे अब भी वह खौफनाक मंजर याद है जब उन्होंने सभी आदमियों का कत्ल कर दिया और फिर मेरे घर आए।’ उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने उसका सिर कलम करने की धमकी दी। उनका परिवार बच गया और पाकिस्तान भाग गया लेकिन बुरी तरह की गई पिटाई से उनके शौहर विकलांग हो गए और सदमे में आ गए। उजरा ने कहा, ‘आज भी जब तालिबान शब्द का जिक्र होता है तो वह रोना शुरू कर देते हैं। हर कोई शांति चाहता है लेकिन तालिबान के लौटने की शर्त पर नहीं। मैं यह तथाकथित शांति नहीं चाहती।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement