इस्लामाबाद: मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड और जमाद-उद-दावा (JuD) के सरगना हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने वाले फिलिस्तीन के राजदूत को फिर से इस्लामाबाद में बहाल करने की पाकिस्तानी मीडिया की खबरों को फिलिस्तीन ने खारिज कर दिया है। पाकिस्तानी मीडिया में कहा गया था कि फिलिस्तीन के राजदूत वालिद अबू अली को इस्लामाबाद में फिर से नियुक्त कर दिया गया है। नई दिल्ली में फिलिस्तीन के दूतावास की ओर से कहा गया, 'हमें नहीं पता कि आपको फिलिस्तीनी राजदूत को वापस पाकिस्तान भेजे जाने की यह सूचना कहां से मिली। जहां तक हमारी जानकारी है, वह अब भी फिलिस्तीन में हैं।'
दरअसल, फिलिस्तीनी राजदूत वालिद अबू अली ने रावलपिंडी के लियाकत बाग में ‘दिफा ए पाकिस्तान काउंसिल’ की ओर से आयोजित एक रैली में भाग लिया था। उस रैली में आतंकी हाफिज सईद ने भी हिस्सा लिया था। हाफिज के साथ वालीद अबू अली की तस्वीरें आने के बाद तहलका मच गया था। भारत सरकार ने इसपर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी, जिसके बाद फिलिस्तीनी सरकार ने अपने पाक राजदूत को वापस बुला लिया था। उस समय भारत में फिलिस्तीन के राजदूत हायजा का कहना था कि भारत और फिलिस्तीन के नजदीकी एवं मित्रतापूर्ण संबंधों को देखते हुए अली का कदम ‘अस्वीकार्य’ है।
गौरतलब है कि ‘दिफा ए पाकिस्तान काउंसिल’ धार्मिक एवं चरमपंथी समूहों का संगठन है जिसका प्रमुख मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद है। बता दें कि पिछले दिनों भारत ने संयुक्त राष्ट्र में UNGA रेजॉलूशन के खिलाफ वोट दिया था, जिसमें जेरुसलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की बात कही गई थी। इसके बाद हाफिज के साथ फिलिस्तीनी राजदूत की तस्वीर दिखने पर भारत में काफी बवाल मचा था।