Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तानी शिक्षक ने की मुसीबत में फंसे भारतीयों की मदद, जानें क्या है मामला

पाकिस्तानी शिक्षक ने की मुसीबत में फंसे भारतीयों की मदद, जानें क्या है मामला

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इस वर्ष मई से फंसे दो भारतीयों की कुरान के एक पाकिस्तानी शिक्षक ने मदद की। ये दोनों भारतीय एक ट्रैवल एजेंट की ठगी का शिकार हो गये थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 26, 2019 18:17 IST
Pakistani quran teacher in UAE helps two indians duped by...- India TV Hindi
Pakistani quran teacher in UAE helps two indians duped by travel agent

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इस वर्ष मई से फंसे दो भारतीयों की कुरान के एक पाकिस्तानी शिक्षक ने मदद की। ये दोनों भारतीय एक ट्रैवल एजेंट की ठगी का शिकार हो गये थे। मीडिया की एक रिपोर्ट में सोमवार को यह जानकारी दी गई है। खलीज टाइम्स की खबर के अनुसार मोहम्मद उस्मान और शिवकुमार क्रमश: केरल और तमिलनाडु के रहने वाले हैं। ये दोनों विदेश में नौकरी पाने के लिए ट्रैवल एजेंट नूर मोहम्मद के पास गये थे। 

Related Stories

एजेंट ने इन दोनों से ऑस्ट्रेलिया का वीजा बनाने के लिए दो-दो लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। पहले तो उन्हें थाईलैंड के टिकट उपलब्ध कराये गये और इसके बाद उनसे कहा गया कि उनके ऑस्ट्रेलियाई वीजा जल्द ही आ जायेगे। 

हालांकि उन्हें थाईलैंड में प्रवेश नहीं करने दिया गया क्योंकि वे वीजा-ऑन-आगमन की सभी शर्तों को पूरा नहीं करते थे। हवाई अड्डे पर फंसे इन दोनों ने कॉल करके अपने रिश्तेदारों से वापसी की टिकट खरीदने के लिए कहा और इसके बाद वे भारत लौट आये। वापस लौटने पर उस्मान और शिवकुमार ने एजेंट से उनके लगभग सात-सात लाख रुपये वापस करने को कहा लेकिन एजेंट ने दावा किया कि उनका ऑस्ट्रेलिया के लिए वीजा तैयार है और यूएई होते वहां जाना उनके लिए बेहतर मार्ग होगा। 

रिपोर्ट के अनुसार जब वे यूएई पहुंचे तो उन्हें अजमान में रहने की जगह दी गई। एजेंट ने उन्हें 50 धीरम (979 रुपये) दिये और देश छोड़कर चला गया और कभी नहीं लौटा। ये दोनों तब से वहां संघर्ष कर रहे थे और इसके बाद एक पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद असदुल्लाह उनकी मदद के लिए आगे आये। शिवकुमार के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि विला के पाकिस्तानी मालिक असदुल्लाह, जहां ये दोनों ठहरे हुए है, ने उनसे किराया नहीं लिया और उन्हें निशुल्क भोजन देकर उनकी मदद की। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement