Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तानी PM अब्बासी ने कहा, CPEC के प्रॉजेक्ट्स की निगरानी खुद करूंगा

पाकिस्तानी PM अब्बासी ने कहा, CPEC के प्रॉजेक्ट्स की निगरानी खुद करूंगा

पाकिस्तान के नव-नियुक्त प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) को कार्यान्वित करने और इससे जुड़ी सभी परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने का संकल्प लिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 04, 2017 14:53 IST
Shahid Khaqan Abbasi | AP Photo
Shahid Khaqan Abbasi | AP Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नव-नियुक्त प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) को कार्यान्वित करने और इससे जुड़ी सभी परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने का संकल्प लिया है। अब्बासी ने गुरुवार को चीन के राजदूत सुन वेइडोंग से मुलाकात के बाद कहा, ‘CPEC से भी परे, हमारा आर्थिक सहयोग आगे बढ़ेगा।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजदूत ने कहा कि पिछले 4 सालों के दौरान चीन और पाकिस्तान के बीच का संबंध नई ऊंचाईयों पर पहुंचा है। उन्होंने भरोसा जताया कि अब्बासी के नेतृत्व में यह रिश्ता आगे और ज्यादा मजूबत होगा। बैठक के दौरान राजदूत सुन ने अब्बासी को प्रधानमंत्री बनने पर चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ओर से बधाई संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि चीनी नेतृत्व पाकिस्तान की समृद्धि और विकास के लिए सरकार को सहयोग देना जारी रखेगा।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता अब्बासी मंगलवार को नेशनल असेंबली में जीत दर्ज करने के बाद प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए थे। पनामा पेपर मामले में फंसे नवाज शरीफ ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोग्य ठहराए जाने पर प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement