इस्लामाबाद: पाकिस्तान के लिए एक बेहद ही शर्मसार कर देने वाली खबर के तहत उसके पासपोर्ट को दुनिया का चौथा सबसे खराब पासपोर्ट घोषित किया गया है। वहीं, जापान के पासपोर्ट को दुनिया का सबसे अच्छा पासपोर्ट माना गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में पाकिस्तान को अफगानिस्तान, इराक और सीरिया के बाद चौथा सबसे खराब पासपोर्ट वाला देश कहा गया है। पाकिस्तान के ठीक नीचे सोमालिया और यमन हैं। पाकिस्तान 107 रैंकिंग्स के इस इंडेक्स में 104 नंबर पर है।
पाकिस्तान के रैंकिंग में इतना नीचे होने की वजह से उसके नागरिकों को सिर्फ 32 देशों में ही वीजा फ्री एक्सेस है। वहीं, अफगानिस्तान के नागरिकों को 26, इराकियों को 28 और सीरिया के लोगों को 29 देशों में वीजा फ्री एक्सेस दिया गया है। भारत की बात करें तो वह 84वें नंबर है और इसके नागरिकों को 58 देशों में वीजा फ्री एक्सेस दिया गया है। इस तरह देखा जाए तो हेनली पासपोर्ट इंडेक्स में भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग के बीच 23 का अंतर है।
वहीं, जापान, सिंगापुर, साउथ कोरिया, जर्मनी और इटली के नागरिकों के हाथों में दुनिया के सबसे बेहतरीन पासपोर्ट होते हैं। रैंकिंग के मुताबिक, इसमें जापान पहले नंबर पर काबिज है जिसके नागरिकों को 191 देशों में वीजा फ्री ऐक्सेस है। वहीं, दूसरे नंबर पर काबिज सिंगापुर के यात्री 190 देशों में, साउथ कोरिया के नागरिक 189 देशों में, जर्मनी के निवासी 189 देशों में और इटली के लोग 188 देशों में वीजा फ्री एंट्री हासिल कर सकते हैं।