Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. दुबई: 10 भारतीय हत्यारों को पाकिस्तानी परिवार ने किया माफ

दुबई: 10 भारतीय हत्यारों को पाकिस्तानी परिवार ने किया माफ

UAE में 2015 में एक पाकिस्तानी की हत्या करने वाले 10 भारतीय फांसी के फंदे से बच सकते हैं क्योंकि मृतक का परिवार 2,00,000 दिरहम (लगभग 35 लाख रुपये) की ब्लडमनी स्वीकार कर दोषियों को माफी देने के लिए राजी हो गया है।

Bhasha
Updated on: March 27, 2017 18:57 IST
Dubai Courts | AP Photo- India TV Hindi
Dubai Courts | AP Photo

दुबई/इस्लामाबाद: UAE में 2015 में एक पाकिस्तानी की हत्या करने वाले 10 भारतीय फांसी के फंदे से बच सकते हैं क्योंकि मृतक का परिवार 2,00,000 दिरहम (लगभग 35 लाख रुपये) की ब्लडमनी स्वीकार कर दोषियों को माफी देने के लिए राजी हो गया है। भारतीय दूतावास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को गल्फ न्यूज को बताया कि मोहम्मद फरहान के पिता मोहम्मद रियाज ने 22 मार्च को अल ऐन अपील अदालत में पेश होकर आरोपी भारतीयों को माफ करने का सहमति पत्र जमा करा दिया।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रियाज ने कहा, ‘यह बदकिस्मती है कि मैंने अपने बेटे को खोया। मैं युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि ऐसे झगड़ों में न पड़ें। मैंने इन 10 व्यक्तियों को माफ कर दिया है। असल में, अल्लाह ने उनकी जिंदगी बचाई है। एक पत्नी और बच्चों सहित कम से कम 10 लोगों की जिंदगी (आर्थिक तौर) पर एक व्यक्ति पर निर्भर थी (जो UAE काम करने के लिए आया था)। अबु धाबी में भारतीय दूतावास में सामुदायिक मामलों के काउंसलर दिनेश कुमार ने कहा कि आरोपियों की तरफ से एक भारतीय परोपकारी संगठन ने अदालत में मृतक के परिवार को आरोपी को माफ करने की एवज में दिए जाने वाले धन (ब्लडमनी) को जमा कराया है।

अदालत ने मामले को आगे की सुनवाई के लिए 12 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। कुमार ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि अदालत सजा को बदल सकती है। दिसंबर 2015 को अल ऐन में शराब की अवैध ब्रिकी को लेकर हुई लड़ाई में कथित तौर पर यह हत्या हुई थी। पंजाब के 11 व्यक्तियों को मामले में दोषी ठहराया गया था, लेकिन एक मौत की सजा से बच गया था। इसने कहा है कि आरोपियों की ओर से ब्लडमनी देने वाले सरबत द भला चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एसपीएस ओबराय ने कहा कि पाकिस्तानी परिवार से माफी लेना मुश्किल काम था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement