Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तानी महिला का दावा, ‘शरीफ के भतीजे ने चोरी-छिपे शादी की, फिर छोड़ दिया’

पाकिस्तानी महिला का दावा, ‘शरीफ के भतीजे ने चोरी-छिपे शादी की, फिर छोड़ दिया’

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भतीजे की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला ने आयशा गुलालई की तरह अपने मामले की एक संसदीय कमेटी से जांच कराने की मांग की है।

Reported by: Bhasha
Published : August 06, 2017 20:08 IST
Ayesha Ahad and Nawaz Sharif
Ayesha Ahad and Nawaz Sharif

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भतीजे की पत्नी होने का दावा करने वाली एक महिला ने आयशा गुलालई की तरह अपने मामले की एक संसदीय कमेटी से जांच कराने की मांग की है। गुलालई ने विपक्षी नेता इमरान खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। दरअसल, आयशा अहद ने दावा किया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज ने उसके साथ 2010 में गुप्त रूप से शादी की थी, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया। शहबाज शरीफ नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं।

गौरतलब है कि गुलालई के आरोपों के बाद शुक्रवार को नेशनल असेंबली ने आरोपों की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन करने का फैसला किया था। आयशा अहद अब चाहती हैं कि उनके मामले की जांच के लिए इसी तर्ज पर एक कमेटी का गठन हो। अहद ने शनिवार को लाहौर में कहा, ‘हमारी शादी के बारे में हमजा द्वारा मुझे भेजे गए मोबाइल संदेशों और हमारी शादी का खुलासा करने से मुझे रोकने के लिए पंजाब पुलिस की प्रताड़ना की भी एक संसदीय समिति द्वारा जांच की जानी चाहिए।’

Ayesha Ahad

Ayesha Ahad

उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान के चुनाव आयोग का रुख करने जा रही हूं और हमजा शहबाज के साथ अपनी शादी का सबूत को सौंपूंगी। मुझो आशा है कि आयशा गुलालई की तरह ही मेरे मामले में भी न्याय होगा।’ उन्होंने दावा किया नवाज शरीफ उनकी शादी के बारे में जानते थे। अहद ने दावा किया, ‘हमने लंदन में 2010 में शादी की थी। बाद में जब मैंने उनके परिवार के सामने मेरा परिचय पत्नी के तौर पर कराने का आग्रह किया तब उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद मैंने यह विषय नवाज शरीफ के समक्ष उठाया जिन्होंने मेरे साथ खड़े होने की बात कही, लेकिन मैं अब भी न्याय की बाट जोह रही हूं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement