Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान फिर कभी किसी और के युद्ध में शामिल नहीं होगा : इमरान खान

पाकिस्तान फिर कभी किसी और के युद्ध में शामिल नहीं होगा : इमरान खान

प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान फिर से किसी दूसरे देश के युद्ध में "शामिल नहीं होगा" और वह अन्य मुस्लिम देशों के लिए "उदाहरण" के रूप में काम करते हुए उनका "नेतृत्व" करेगा।

Reported by: Bhasha
Published on: January 09, 2020 22:56 IST
Imran khan- India TV Hindi
Imran khan

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कहा कि पाकिस्तान फिर से किसी दूसरे देश के युद्ध में "शामिल नहीं होगा" और वह अन्य मुस्लिम देशों के लिए "उदाहरण" के रूप में काम करते हुए उनका "नेतृत्व" करेगा। अमेरिकी हमले में ईरान के एक शीर्ष सैन्य कमांडर की मौत होने के बाद पश्चिम एशिया में फैले तनाव की पृष्ठभूमि में इमरान ने कहा कि पाकिस्तान ऐसा देश बनेगा जो "दुनिया भर के अन्य मुस्लिम देशों के लिए एक उदाहरण के तौर पर काम करेगा और उन देशों का नेतृत्व करेगा।’’ जियो न्यूज ने इमरान के हवाले से कहा कि पाकिस्तान दूसरों के युद्धों में शामिल होकर अपनी विदेश नीति में गलतियां करता रहा था। 

उन्होंने यहां महत्वाकांक्षी कौशल विकास कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान कभी भी किसी के युद्ध में भाग नहीं लेगा।’’ खान ने पहले कहा था कि 1980 के दशक में ‘अफगान जिहाद' और 11 सितंबर के आतंकी हमले के बाद आतंक के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले युद्ध के दौरान अग्रिम देश के रूप में अपनी भूमिका के कारण पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement