Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कश्मीर मुद्दे पर पाक ने किया तुर्की के राष्ट्रपति के सुझाव का स्वागत

कश्मीर मुद्दे पर पाक ने किया तुर्की के राष्ट्रपति के सुझाव का स्वागत

पाकिस्तान ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन के इस सुझाव का स्वागत किया है कि कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए एक बहुपक्षीय वार्ता आयोजित की जानी चाहिए।

India TV News Desk
Published : May 02, 2017 12:59 IST
एर्दोआन- India TV Hindi
एर्दोआन

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैयप एर्दोआन के इस सुझाव का स्वागत किया है कि कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए एक बहुपक्षीय वार्ता आयोजित की जानी चाहिए। यह एक ऐसा प्रस्ताव है, जिसे भारत वस्तुत: खारिज कर चुका है। एर्दोआन ने अपनी भारत यात्रा से पहले एक टीवी साक्षात्कार में कहा था, हमें कश्मीर में अब और अधिक मौतें नहीं होने देनी चाहिए। ऐसी बहुपक्षीय वार्ता के जरिए, जिसमें हम शामिल हो सकते हैं, हम इस मुद्दे को हमेशा-हमेशा के लिए सुलझा देने के रास्ते तलाश सकते हैं। (चीन: कम्यनुस्टि पार्टी के अधिकारी पहुंचा रहे हैं दलाई लामा को आर्थिक मदद)

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कल रात एक बयान में कहा, पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने के लिए पक्षकारों के बीच वार्ता प्रक्रिया को मजबूत करने के तुर्की के राष्ट्रपति के प्रस्ताव का स्वागत करता है। एर्दोआन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक कश्मीर के मुद्दे पर एर्दोआन की टिप्पणियों की पृष्ठभूमि में हुई है और इन टिप्पणियों को भारत में पसंद नहीं किया गया। ये टिप्पणियां भारत के रूख के विपरीत थीं। भारत का कहना है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता का कोई स्थान नहीं है।

एर्दोआन को दिए स्पष्ट संदेश में कल भारत ने कह कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच का एक द्विपक्षीय मुद्दा है। निश्चित तौर पर यह सीमा पार से होने वाले आतंकवाद के कारण है। उधर, पाकिस्तान ने एर्दोआन की टिप्पणियों का स्वागत करते हुए कहा, पाकिस्तान ने हमेशा से कश्मीर में मानवाधिकार के मुद्दों और जम्मू-कश्मीर मुद्दे को सुलझाने से जुड़े बयानों एवं प्रयासों का स्वागत किया है।

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement