इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने चीन में उइगर मुसलमानों पर लगी पाबंदी में ढील देने की गुजारिश की है। चीन के पश्चिम में सुदूरवर्ती शिनजियांग क्षेत्र में अल्पसंख्यक उइगर समुदाय के 10 लाख लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबरें आई हैं। ऐसे समय में पाकिस्तान द्वारा चीन से की गई यह अपील काफी मायने रखती है। हालांकि चीन अपने यहां मुसलमानों पर किसी भी प्रकार की ज्यादती से इनकार करता रहा है। आपको बता दें कि एक रिपोर्ट में कहा गया था कि चीन ने अपने यहां शिविरों में लाखों मुसलमानों को कैद कर रखा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, धार्मिक और अंतरधार्मिक सौहार्द मामलों के लिए पाकिस्तान के संघीय मंत्री नुरूल हक कादरी और चीनी राजदूत याओ जिंग के बीच इस सप्ताह इस्लामाबाद में हुई बैठक में उइगर पर पाबंदी का मुद्दा उठा। चीनी मुसलमानों से संबंधित मुद्दे पर चुप्पी बनाए रखने की परंपरा तोड़ते हुए कादरी ने कहा कि चीन के शिनजियांग प्रांत में वे सभी मुसलमान कई तरह की पाबंदी का सामना कर रहे हैं और उन्होंने पाबंदी में ढील दिए जाने की मांग की।
कादरी ने चीनी दूत से कहा कि पाबंदी से प्रतिक्रिया में अतिवादी विचारधारा के प्रसार की आशंका है। दोनों नेताओं के बीच शिनजिआंग और पाकिस्तान से जुड़े धार्मिक विद्वानों के बीच वार्ता पर भी चर्चा हुई। चीनी दूत ने कहा कि चीन में 2 करोड़ मुसलमान रहते हैं और उन्हें अपने धर्म के पालन की पूरी स्वतंत्रता हासिल है। आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र भी चीन से उइगर मुसलमानों को शिविरों से रिहा करने की अपील कर चुका है।