Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इस यूनिवर्सिटी में नहीं मनाया जाएगा 'वैलेंटाइन्स डे', 14 फरवरी को सेलिब्रेट होगा 'सिस्टर्स डे'

इस यूनिवर्सिटी में नहीं मनाया जाएगा 'वैलेंटाइन्स डे', 14 फरवरी को सेलिब्रेट होगा 'सिस्टर्स डे'

पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय ने 'वैलेंटाइन्स डे' की जगह 'सिस्टर्स डे' मनाने का ऐलान किया है। यहां वेलेंटाइन्स डे को पश्चिमी देशों की संस्कृति का हिस्सा चिन्हित करने पर बहस चल रही है।

Written by: Bhasha
Published : January 15, 2019 16:18 IST
पाकिस्तान के एक...
पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय ने 'वैलेंटाइन्स डे' की जगह 'सिस्टर्स डे' मनाने का ऐलान किया है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय ने 'वैलेंटाइन्स डे' की जगह 'सिस्टर्स डे' मनाने का ऐलान किया है। यहां वैलेंटाइन्स डे को पश्चिमी देशों की संस्कृति का हिस्सा चिन्हित करने पर बहस चल रही है। पंजाब प्रांत में कृषि विश्वविद्यालय, फैसलाबाद (यूएएफ) ने कहा कि युवाओं के बीच पूर्वी देशों की संस्कृति और इस्लामी परंपराओं को बढ़ावा देने के लिए यह फैसला किया गया है।

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उप कुलपति जफर इकबाल के हवाले से लिखा गया है, "हमारी संस्कृति में महिलाएं ज्यादा सशक्त हैं और उन्हें बहन, मां, बेटी और पत्नी होने के नाते सम्मान मिलता है।" उन्होंने कहा, "हम अपनी संस्कृति को भूल रहे हैं और पश्चिमी संस्कृति हमारे समाज में जड़ें जमा रही है।"

वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है, "विश्वविद्यालय 14 फरवरी (वैलेंटाइन्स डे) को महिला छात्रों के बीच विश्वविद्यालय के चिन्ह वाला स्कार्फ, शॉल और गाउन बांटने के योजना पर विचार कर रहा है।'' विश्वविद्यालय के प्रवक्ता कमर बुखारी ने बताया कि यूएएफ अपनी 14,000 छात्राओं में से कम से कम 1000 छात्राओँ को सिर पर ओढ़ने वाला स्कार्फ बांटने के लिए दान मांग रहा है। उन्होंने कहा कि इस बदलाव का मकसद महिलाओं के प्रति सम्मान को सुनिश्चित करना है।

वैलेंटाइन्स डे पाकिस्तान के युवाओं के बीच लगातार लोकप्रिय हो रहा है। कई युवा इस दिन को अपने प्रेमियों को कार्ड, चॉकलेट और तोहफे देकर मनाते हैं। 2017 में इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने देशभर में सार्वजनिक जगहों और सरकारी दफ्तरों में वैलेंटाइन्स डे मनाने पर रोक लगा दी दी थी। 

बीते साल देश के मीडिया नियामकों को भी टीवी और रेडियो स्टेशनों पर वैलेंटाइन्स डे को बढ़ावा देने के प्रति चेतावनी दी गई थी। हालांकि, सोशल मीडिया पर लोग विश्वविद्यालय की इस पहल को खारिज कर रहे हैं। कुछ लोगों को कहना है कि सिस्टर्स डे को भी हिंदू पर्व रक्षा बंधन से जोड़ा जा सकता है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement