इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को कहा कि शुक्रवार को 12 बजे ‘कश्मीर आवर’ मनाया जाएगा। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने यह घोषणा की।
इससे पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा था कि कश्मीरी लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए हर हफ्ते एक कार्यक्रम किया जाएगा। गफूर ने कहा कि पहला ऐसा प्रदर्शन 30 अगस्त को 12 बजे किया जाएगा। ‘कश्मीर आवर’ के लिए सायरन बजाए जाएंगे।
उन्होंने लोगों से इस पहल में शामिल होने का आह्वान किया। गफूर के ऐलान के बाद क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे।