Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: ड्रग टेस्ट के लिए शव खोदकर निकालेंगे अधिकारी

पाकिस्तान: ड्रग टेस्ट के लिए शव खोदकर निकालेंगे अधिकारी

इस्लामाबाद: एक असाधारण घटना में पाकिस्तानी अधिकारियों ने यह जानने के लिए पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हुए एक विमान के चालक दल के सदस्यों का शव खोद कर निकालने का फैसला किया है कि क्या उनमें

India TV News Desk
Published on: January 17, 2017 18:04 IST
pakistan to exhume plane crew bodies for drug test- India TV Hindi
pakistan to exhume plane crew bodies for drug test

इस्लामाबाद: एक असाधारण घटना में पाकिस्तानी अधिकारियों ने यह जानने के लिए पिछले महीने दुर्घटनाग्रस्त हुए एक विमान के चालक दल के सदस्यों का शव खोद कर निकालने का फैसला किया है कि क्या उनमें से किसी ने नशीले पदार्थों का सेवन तो नहीं कर रखा था। हादसे में 48 लोगों की मौत हो गयी थी।

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलांइस (PIA) का विमान पीके-661 सात दिसंबर को चित्राल से इस्लामाबाद जाते समय एबटाबाद के निकट हवेलियां में पहाड़ी इलाके में दुर्घटना का शिकार हो गया था। दुर्घटना में चालक दल के पांच सदस्य भी मारे गए थे। लोकप्रिय पॉप गायक से इस्लामिक उपदेशक बने जुनैद जमशेद, उनकी पत्नी और तीन विदेशियों सहित 48 लोगों की मौत हो गयी थी।

पाकिस्तान ने हादसे की विस्तृत जांच कराने का आदेश दिया है। ब्लैक बॉक्स से पता चला कि विमान का दोनों इंजन उतरते समय सही से काम कर रहा था और हादसे के वक्त एक इंजन बिल्कुल ठीक था। जिला स्वास्थ्य अधिकारी नजीब दुर्रानी ने पाकिस्तान इंस्टि्टयूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PIMS) ने सुझाया है कि चालक दल के सदस्यों का शव कब्रिस्तान से निकाला जाना चाहिए ताकि पता चले कि उनमें से किसी ने मादक द्रव्य का सेवन तो नहीं किया था और जांच बोर्ड के लिए भी यह जरूरी है।

क्या था मामला

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में चित्राल से इस्लामाबाद जाते समय एटीआर विमान पीके-661 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस विमान में 47 लोग सवार थे। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक पाकिस्तान की राष्ट्रीय विमान वाहक सेवा का यह विमान दोपहर 3:30 बजे चित्राल से रवाना हुआा और उड़ान भरने के बाद ही वायु नियंत्रण राडार से गायब हो गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement