पेशावर: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय सरकार पेशावर के हिन्दू समुदाय के लिए एक मंदिर या एक सामुदायिक हॉल का निर्माण करवाएगी। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के प्रांतीय असेंबली के सदस्य रवि कुमार ने यहां स्थानीय हिन्दू समुदाय द्वारा आयोजित एक होली समारोह को संबोधित करते हुए यह घोषणा की।
प्रांतीय सरकार ने पेशावर में हिन्दू राजपूत समुदाय के सदस्यों को मंदिर या सामुदायिक भवन बनाने के लिए स्थान का निर्णय लेने को कहा है।
होली पर हिन्दू समुदाय को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के स्तर पर औपचारिक होली समारोह का आयोजन 30 मार्च को किया जाएगा।