Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पनामागेट मामल: नवाज शरीफ दोषी करार, PM पद से बर्खास्त किये गए

पनामागेट मामल: नवाज शरीफ दोषी करार, PM पद से बर्खास्त किये गए

इस बीच, गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने आज कहा कि वह पनामागेट मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति छोड़ देंगे। उनकी इस घोषणा से उनके समर्थक और सत्तारूढ़ पीएमएल-एन स्तब्ध है।

Reported by: Bhasha
Updated on: July 28, 2017 13:00 IST
nawaz-sharif- India TV Hindi
nawaz-sharif

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने आज यहां पनामा गेट कांड में ऐतिहासिक फ़ैसला सुनाते हुए नवाज़ शरीफ़ को सर्वसम्मति से दोषी क़रार देते हुए उन्हें पद से बर्ख़ास्त कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने नैशनल एकाउंटीबिलिटी ब्यूरो को शरीफ़ और उनके परिवार के ख़िलाफ़ छह हफ़्ते के अंदर केस दायर करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने पनामा मामला भ्रष्टाचार निरोधक अदालत को सौंप दिया है।

कोर्ट के आदेश के मुताबिक शरीफ़ सहित कैप्टन मोहम्मद सफ़दर, मरयम, हसन और हुसैन नवाज़ के ख़िलाफ फिर मामला खुलेगा और फ़ैसला 30 दिन के अंदल सुना दिया जाएगा। आदेश का पालन एक जज की निगरानी में होगा।

पनामागेट मामले में बुरी तरह फंसे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के लिए आज का दिन निर्णायक माना जा रहा है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट  ने उनके खिलाफ अपना फैसला सुना दिया है। शरीफ को कोर्ट ने अयोग्य भी ठहरा दिया है। शरीफ पर प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान धनशोधन के जरिए लंदन में संपाति बनाने के आरोप हैं और इसका खुलासा पिछले साल पनामा पेपर लीक में हुआ था।

शरीफ़ पाकिस्तान के रिकार्ड तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं। अदालत ने अपना फैसला सुबह 11:30 बजे सुनाया।

इस बीच, गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने आज कहा कि वह पनामागेट मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे और राजनीति छोड़ देंगे। उनकी इस घोषणा से उनके समर्थक और सत्तारूढ़ पीएमएल-एन स्तब्ध है।

उनके विरोधियों ने जिस तरह से उन्हें शरीफ से दूर रखा उस पर उन्होंने बेहद नाराजगी जताई है। फैसला सुनाने की बात बहुत सारे लोगों के लिए हैरान करने वाली रही क्योंकि पहले कहा गया था कि अदालत की दो सप्ताह की कार्य सूची में पनामा मामाला शामिल नहीं है। शरीफ के परिवार के विदेश में संपाति अर्जति करने के आरोपों की जांच के लिए संयुक्त जांच दल :जेआईटी: का गठन किया गया था और जेआईटी ने 10 जुलाई को अपनी रिपोर्ट अदालत को सौंप दी थी।

रिपोर्ट में कहा गया था कि शरीफ और उनके बच्चों का रहन सहन उनके आय के ज्ञात स्रोत के मुताबिक नहीं है। रिपोर्ट में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज करने का सुझाव दिया गया था। इसी मामले में अदालत को कल फैसला सुनाना है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement