Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान की बेशर्मी, सीमा पर ‘अकारण गोलीबारी’ के ऊपर भारतीय राजनयिक को सम्मन किया

पाकिस्तान की बेशर्मी, सीमा पर ‘अकारण गोलीबारी’ के ऊपर भारतीय राजनयिक को सम्मन किया

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से कथित तौर पर की गई ‘अकारण गोलीबारी’ की निंदा करने के लिए सोमवार को भारत के उप उच्चायुक्त जे. पी. सिंह को तलब किया...

Reported by: Bhasha
Published : February 05, 2018 20:36 IST
Pakistan summons Indian envoy JP Singh | PTI File Photo
Pakistan summons Indian envoy JP Singh | PTI File Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की ओर से कथित तौर पर की गई ‘अकारण गोलीबारी’ की निंदा करने के लिए सोमवार को भारत के उप उच्चायुक्त जे. पी. सिंह को तलब किया। पाकिस्तानी विदेश विभाग ने बताया कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने सिंह को तलब किया और भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से ‘संघर्ष विराम का अकारण उल्लंघन किए जाने की निंदा की।’ विदेश विभाग के बयान में कहा गया है कि 4 फरवरी को नेजापीर, निकियाल और करेला सेक्टरों में की गई गोलीबारी में उसके 2 नागरिकों की मौत हो गई।

विदेश विभाग के बयान में कहा गया है कि भारतीय सेना की तरफ से की गई ‘अकारण गोलीबारी’ में उसके 2 आम नागरिकों, 18 वर्षीय रफकत अली और 25 वर्षीय तबस्सुम बेगम, की मौत हो गई तथा 2 बच्चों सहित 7 अन्य घायल हो गए। फैसल ने दावा किया कि नियंत्रण रेखा और ‘कार्यकारी सीमा’ पर भारतीय सुरक्षा बल रिहायशी इलाकों को लगातार निशाना बना रहे हैं और मोर्टार और अत्याधुनिक हथियारों से गोलाबारी कर रहे हैं।  उसने कहा कि 2018 में भारतीय सुरक्षा बलों ने 190 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है जिसमें 13 आम नागरिकों की मौत हो गई।

फैसल ने कहा कि रिहायशी इलाकों को जानबूझकर निशाना बनाया जाना निंदनीय है और मानवीय गरिमा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारियों और मानवीय कानूनों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से बार बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करना ‘क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा है और इससे रणनीतिक रूप से गलत आकलन की स्थिति भी पैदा हो सकती है।’  बयान के मुताबिक फैसल ने भारतीय पक्ष से आग्रह किया कि वह 2003 के संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करे।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement