Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. जाधव की मां और पत्नी की यात्रा के दौरान किए गए सुरक्षा उपायों का पाकिस्तान ने फिर किया बचाव

जाधव की मां और पत्नी की यात्रा के दौरान किए गए सुरक्षा उपायों का पाकिस्तान ने फिर किया बचाव

कल पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया था कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने जाधव की पत्नी के जूते को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है...

Reported by: Bhasha
Published : December 28, 2017 23:19 IST
kulbhushan jadhav wife
kulbhushan jadhav wife

इस्लामाबाद: भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव को उनकी मां एवं पत्नी से मिलवाने के दौरान सख्त सुरक्षा उपाय करने का आज एक बार फिर बचाव करते हुए पाकिस्तान ने दावा किया कि उन उपायों पर भारत के साथ द्विपक्षीय सहमति बनी थी।

विदेश मंत्री ख्वाजा अहमद आसिफ ने भारत के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि 25 दिसंबर को पत्नी और मां से जाधव की मुलाकात मानवता के आधार पर कराई गई थी। उन्होंने कहा कि पहले तो मुलाकात का वक्त 30 मिनट ही तय था, लेकिन अनुरोध पर इसे बढ़ाकर 40 मिनट किया गया। उन्होंने दावा किया कि जाधव की मां ने मुलाकात के बाद पाकिस्तान का शुक्रिया अदा किया था।

कल पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया था कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने जाधव की पत्नी के जूते को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है ताकि जूते में किसी बाहरी चीज की संदेहास्पद मौजूदगी की प्रकृति का पता लगाया जा सके। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल के हवाले से कहा गया था कि अधिकारियों को पता लगाना था कि जूते में मौजूद ‘‘धात्विक वस्तु’’ कोई कैमरा या रिकॉर्डिंग चिप तो नहीं थी।

विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से ‘‘मानवता दिखाने से’’ यह तथ्य खत्म नहीं हो जाता कि ‘‘जाधव भारतीय नौसेना का एक सेवारत अधिकारी है और एक दोषी भारतीय आतंकवादी एवं जासूस है।’’ उन्होंने कहा कि इसी वजह से समग्र सुरक्षा जांच जरूरी थी। कूटनीतिक माध्यमों से दोनों देश इस पर पहले ही सहमत हो चुके थे। जाधव के परिवार से ‘‘आदर एवं गरिमा’’ के साथ बर्ताव किया गया और पूरी तरह सुरक्षा कारणों से कपड़े बदलवाए गए एवं गहने उतरवाए गए।

विदेश मंत्री ने कहा कि मुलाकात के बाद जाधव की मां और पत्नी ने अपने पहले वाले कपड़े पहन लिए और उनके रवाना होने से पहले उनका सारा सामान उन्हें वापस कर दिया गया। हालांकि, जाधव की पत्नी के जूते रख लिए गए, क्योंकि उनमें से एक में ‘‘धात्विक चिप’’ होने के कारण वे सुरक्षा जांच में खरे नहीं उतर सके। उन्होंने कहा कि उनके जूतों की जांच हो रही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement