Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान ने साधी चुप्पी

हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पाकिस्तान ने साधी चुप्पी

पाकिस्तान ने मुम्बई हमले के षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई किये जाने को लेकर चुप्पी साध ली लेकिन उसने कहा कि वह अपने ‘‘अंतरराष्ट्रीय दायित्वों’’ को बहुत गंभीरता से लेता है।

Edited by: India TV News Desk
Published : January 12, 2018 7:12 IST
saeed
saeed

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मुम्बई हमले के षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई किये जाने को लेकर चुप्पी साध ली लेकिन उसने कहा कि वह अपने ‘‘अंतरराष्ट्रीय दायित्वों’’ को बहुत गंभीरता से लेता है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने अपनी साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान सईद समेत सूचीबद्ध व्यक्तियों और समूहों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को लागू करने के लिए गंभीर है। (UN में भारत ने किया था फिलिस्तीन का ‘समर्थन’, इस्राइली PM नेतन्याहू ने दिया यह बड़ा बयान )

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक ​​हाफिज सईद का संबंध है, पाकिस्तान अपने दायित्वों को बहुत गंभीरता से लेता है। हम सूचीबद्ध व्यक्तियों और संस्थाओं की संपत्तियों को फ्रीज करने, हथियारों पर प्रतिबंध और यात्रा पर रोक से संबंधित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंधों को लागू कर रहे हैं।’’ पाकिस्तान ने प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के संगठन जमात-उद-दावा के चंदा इकट्टा करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

फैसल ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू कश्मीर समेत भारत के साथ सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करने के लिए तैयार है लेकिन ‘‘इसमें कुछ भी नहीं किया जा सकता’’ क्योंकि भारत वार्ता के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान ने लगातार कहा है कि सभी महत्वपूर्ण मुद्दों का समाधान करने के लिए एक समग्र, परिणाम-उन्मुख, निर्बाध बातचीत के माध्यम से आगे बढ़ा जा सकता है।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement