Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: मदरसे में कार्यक्रम के दौरान पूर्व PM नवाज शरीफ पर छात्र ने फेंका जूता

पाकिस्तान: मदरसे में कार्यक्रम के दौरान पूर्व PM नवाज शरीफ पर छात्र ने फेंका जूता

घटना की वीडियो फुटेज में शरीफ घटना पर एकदम हैरान नजर आ रहे हैं...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 11, 2018 17:52 IST
Shoes hurled at Nawaz Sharif in Lahore madrassa- India TV Hindi
Shoes hurled at Nawaz Sharif in Lahore madrassa

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर एक मदरसे में कार्यक्रम के दौरान रविवार को जूता फेंका गया। यह घटना उस वक्त हुई जब शरीफ मुफ्ती मोहम्मद हुसैन नईमी की पुण्यतिथि को संबोधित करने के लिए जामिया नईमिया नाम के मदरसे में पहुंचे थे। शरीफ जब भाषण देने के लिए मंच की ओर बढ़ रहे थे, एक छात्र ने उन पर जूता फेंका जो उनके कंधे और कान पर लगा। घटना की वीडियो फुटेज में शरीफ घटना पर एकदम हैरान नजर आ रहे हैं। 

गौरतलब है कि इससे ठीक एक दिन पहले ही विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर स्याही फेंकी गई थी। वहीं, घटना के बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता शरीफ ने सभा को संबोधित किया और कथित तौर पर अपने भाषण को छोटा करते हुए केवल आयोजकों को धन्यवाद दिया। शरीफ ने अपने भाषण में उस व्यक्ति का जिक्र नहीं किया जिसने उन पर जूता फेंका था। अचानक हुई इस घटना के बाद वहां की स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने छात्र और उसके एक अन्य सहयोगी को पकड़ लिया। सुरक्षाकर्मियों ने दोनों की पिटाई भी की। बाद में दोनों छात्रों को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने जूता फेंकने वाले की पहचान अब्दुल गफूर के रूप में की है जो जामिया का पूर्व छात्र है। दूसरे छात्र की पहचान साजिद के रूप में हुई है। आयोजकों ने कहा कि वह हमलावर की पहचान का पता लगाने और यह जानने की भी कोशिश कर रहे हैं कि वह कार्यक्रम हॉल में कैसे घुसा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement