Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सऊदी निवेश सम्मेलन में शिरकत करेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

सऊदी निवेश सम्मेलन में शिरकत करेंगे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले सप्ताह सऊदी अरब में होने वाले निवेश सम्मेलन में भाग लेंगे। पाकिस्तान ने विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 19, 2018 18:55 IST
Pakistan's PM Imran Khan to attend Saudi investment conference- India TV Hindi
Pakistan's PM Imran Khan to attend Saudi investment conference

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले सप्ताह सऊदी अरब में होने वाले निवेश सम्मेलन में भाग लेंगे। पाकिस्तान ने विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सऊदी अरब के युवराज की आलोचना करने वाले पत्रकार जमाल खशोगी के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के बाद कई दिग्गज कारोबारी इस सम्मेलन से किनारा कर चुके हैं।

Related Stories

विदेश मंत्रालय ने कहा कि इमरान खान 23 अक्टूबर को रियाद की यात्रा पर जाएंगे। वह सऊदी के शाह सलमान के विशेष आमंत्रण पर तीन दिन के 'भविष्य के निवेश पहल' सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। खान सम्मेलन में पाकिस्तान की आर्थिक एवं निवेश क्षमताओं के बारे में बताएंगे और आने वाले पांच साल के लिये प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पेश करेंगे।

पाकिस्तान की ओर से यह घोषणा अमेरिका के वित्त मंत्री के बयान के दिन आई है। वित्त मंत्री स्टीवन न्यूचिन ने कहा कि उन्होंने निवेश सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। इस महीने की शुरुआत में तुर्की की राजधानी इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास में प्रवेश करने के बाद से खशोगी लापता है। आशंका है कि दूतावास के भीतर ही उनकी हत्या कर दी गयी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement