Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी 13 दिन की हिरासत में, घोटाले का आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी 13 दिन की हिरासत में, घोटाले का आरोप

पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को देश की रिश्वत रोधी संस्था के पास 13 दिन की हिरासत में भेजा है।

Reported by: Bhasha
Published on: July 19, 2019 20:26 IST
Shahid Khaqan Abbasi File Photo- India TV Hindi
Shahid Khaqan Abbasi File Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को देश की रिश्वत रोधी संस्था के पास 13 दिन की हिरासत में भेजा है। यह इकाई तरल प्राकृतिक गैस (एलएनजी) के कतर से आयात मामले में संविदा को लेकर अरबों रुपये के घोटाले की जांच कर रही है। अब्बासी अगस्त 2017 से मई 2018 के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में सेवा दे चुके हैं। उन्हें बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की टीम ने लाहौर में गिरफ्तार किया था। वह उस दौरान एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने इस्लामाबाद जा रहे थे। 

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (पीएमएल-एन) के नेता जवाबदेही अदालत में न्यायाधीश मोहम्मद बाशीर के समक्ष पेश हुए जिन्होंने एनएबी की 13 दिन की हिरासत की याचिका को स्वीकार कर लिया और रिश्वत रोधी इकाई को अब एक अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री को अदालत में पेश करने का आदेश दिया। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री ने अदालत के बाहर खड़े मीडियाकर्मियों से कहा कि इस मामले में कुछ नहीं है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement