Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में पहली रोबोटिक सर्जरी सफल

पाकिस्तान में पहली रोबोटिक सर्जरी सफल

पाकिस्तान में पहली बार एक महिला मरीज की सफल रोबोटिक सर्जरी की गई। यह सर्जरी कराची के एक अस्पताल में हुई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 20, 2019 18:37 IST
Representational pic
Representational pic

कराची: पाकिस्तान में पहली बार एक महिला मरीज की सफल रोबोटिक सर्जरी की गई। यह सर्जरी कराची के एक अस्पताल में हुई। डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हिस्टरेक्टोमी नामक सर्जरी शनिवार को हुई। यह सर्जरी कराची के सिविल हॉस्पिटल में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय बहुविधि रोबोटिक सर्जरी कार्यशाला के समापन दिन संपन्न हुई।

बलूचिस्तान निवासी महिला को लगातार रक्तश्राव होता था। इस रोबोटिक सर्जरी के जरिए 55 वर्षीय महिला के गर्भाशय को काट कर निकाल दिया गया। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उसे 24 घंटे बाद छुट्टी दे दी जाएगी।

किंग्स कॉलेज लंदन और सेंट थॉमस हॉस्पिटल लंदन के रोबोटिक शल्यचिकित्सकों के दल ने सहयोगी कर्मियों के एक दल के साथ सर्जरी को अंजाम दिया।

चिकित्सा विशेषज्ञों ने इस सफल सर्जरी को पाकिस्तान में रोबोटिक सर्जरी के क्षेत्र में एक बड़ी सफलता बताया है, खासतौर से स्त्री रोग के क्षेत्र में।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement