Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्‍तान Covid-19 से लड़ने के लिए अपने नागरिकों को दे रहा है नकदी मदद, संक्रमितों की कुल संख्‍या 221,000 के पार

पाकिस्‍तान Covid-19 से लड़ने के लिए अपने नागरिकों को दे रहा है नकदी मदद, संक्रमितों की कुल संख्‍या 221,000 के पार

पाकिस्तान में एहसास नकद कार्यक्रम के तहत पिछले 11 हफ्तों के दौरान 1.23 करोड़ परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाई गई है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: July 03, 2020 14:04 IST
Pakistan's coronavirus tally crosses 221,000-mark, Run Ehsaas Cash programme for poors- India TV Hindi
Image Source : GOOGLE Pakistan's coronavirus tally crosses 221,000-mark, Run Ehsaas Cash programme for poors

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान ने शुक्रवार को कहा है कि देश में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या संक्रमित मरीजों से अधिक हो गई है। शुक्रवार तक पाकिस्‍तान में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्‍या 113,623 हो गई है। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य सेवा मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पाकिस्‍तान में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्‍या 221,896 हो गई है और इसमें से 113,623 मरीज अबतक पूरे देश में ठीक हो चुके हैं। पाकिस्‍तान में एहसास नकद कार्यक्रम के तहत पिछले 11 हफ्तों के दौरान 1.23 करोड़ परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाई गई है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्‍येग गरीब परिवार को 12,000 रुपए प्रदान किए जा रहे हैं।

ठीक हो चुके मरीजों की संख्‍या पहली बार संक्रमित मरीजों की संख्‍या 108,273 से अधिक है। सिंध प्रांत में 89,225 मामलों में से 49,926 मरीज ठीक हो चुके हैं। पंजाब में 78,956 मरीजों में से 33,786 रिवकर हो चुके हैं। खैबर-पख्‍तूनख्‍वा में 27,170 मरीजों में से 14,715 ठीक हो चुके हैं। बलोचिस्‍तान में 10666 में से 5073 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि इस्‍लामाबाद में कुल संक्रमित 13195 मरीजों में से 8264 ठीक हो चुके हैं। गिलगिट-बालटिस्‍टान में 1524 मरीजों में से 1173 लोग ठीक हो चुके हैं। पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में 1160 मरीजों में से 686 मरीज ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि अबतक देश में 4551 मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटों में यहां 78 लोगों की संक्रमण से जान गई है। 2479 मरीज गंभीर हैं। पिछले 24 घंटों में 22,941 टेस्‍ट किए गए। पाकिस्‍तान में अब‍तक 1350,773 टेस्‍ट हुए हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement