नई दिल्ली: इस वक्त पाकिस्तान से एक खबर आग की तरफ फैल रही है। रावलपिंडी में के मिलिट्री हॉस्पिटल से निकलते धुएं की खबर दुनियाभर में आग की तरह फैल गई। दावा किया जा रहा है कि जिस हॉस्पिटल में हिंदुस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन और ग्लोबल टेररिस्ट मसूद अजहर भर्ती था...उसी अस्पताल में बड़ा बम धमाका हुआ है। धमाका इतना बड़ा था कि मसूद अजहर की धमाके में मौत हो गई।
रावलपिंडी के स्थानीय निवासियों के मोबाइल कैमरों में कैद की गई तस्वीर से बड़े धमाके की पुष्टि होती है। लेकिन ब्लास्ट पर पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां खामोश हैं, ना तो खबर से इंकार किया गया और ना ही कोई कुछ बोल रहा है। पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर रावलविंडी के मिलिट्री हॉस्पिटल में ब्लास्ट और ब्लास्ट में मसूद अजहर को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं।
धमाका इतना बड़ा बताया जा रहा है कि करीब 500 मीटर के दायरे में कई इमारतों के शीशे टूट गए है। रावलपिंडी के मिलिट्री हॉस्पिटल में मसूद अजहर का इलाज चल रहा था ये खबर पक्की है। पाकिस्तान में वायरल खबर की पड़ताल में कई बातें साफ हो हुई। यानी वीडियो पाकिस्तान का है। मिलिट्री हॉस्पिटल में धुआं निकलता देखा गया और तो और मसूद अजहर इसी मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती था। ये सच है कि मसूद अजहर की तस्वीर सामने नहीं आई थी, लेकिन खुद पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भी एक इंटरव्यू में कबूला था कि मसूद अजहर की तबीयत काफी खराब है और उसका इलाज चल रहा है। तो क्या मसूद अजहर इस ब्लास्ट
में मर गया जैसे दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है?
अब तक इस खबर को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, जिस तरह से मिलिट्री हॉस्पिटल में ब्लास्ट की वायरल खबर पर पूरा का पूरा पाकिस्तान खामोश है,न तो अब तक इस खबर का पाकिस्तान अधिकारियों ने खंडन किया और न ही स्वाकार किया...यानी ब्लास्ट में मसूद के मारे जाने की वायरल खबर की जांच जारी है।