Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद कोरोना संक्रमित पाए गए

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद कोरोना संक्रमित पाए गए

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रेलवे मंत्रालय की ओर से आज सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि शेख राशिद अहमद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 08, 2020 14:49 IST
Pakistan Railway Minister, sheikh rashid ahmad, corona positive
Image Source : FILE PHOTO Pakistan Railway Minister sheikh rashid ahmad corona positive 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रेलवे मंत्रालय की ओर से आज सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि शेख राशिद अहमद की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। हालांकि उनमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिखाई दिया है, लेकिन कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद वो अगले दो हफ्ते तक सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में कोरोनो वायरस के कारण एक प्रांतीय मंत्री सहित चार सांसदों की मौत हो चुकी है। इस बीच, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत ने पूरे प्रांत के सार्वजनिक अस्पतालों में मास्क अनिवार्य कर दिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को बिना फेस मास्क सरकारी अस्पताल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। बीते दिनों पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रांतीय विधायक चौधरी अली अख्तर भी कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनकी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि अख्तर अपने घर में क्वारनटीन में थे और वायरस के लक्षण दिखने के बाद खुद का परीक्षण कराया था। अख्तर को 2018 के चुनावों में पंजाब विधानसभा के फैसलाबाद III से चुना गया था।

पाकिस्तान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख को पार पहुंचा

गौरतलब है कि, पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,728 नये मामले सामने आए जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या एक लाख के पार चली गई। इसी दौरान संक्रमण की चपेट में आए 65 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 2,067 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार संक्रमण के कुल 1,03,671 मामलों में से पंजाब में 38,903, सिंध में 38,108, खैबर पख्तूनख्वा में 13,487, बलूचिस्तान में 6,516, इस्लामाबाद में 5,329, गिलगित बल्तिस्तान में 932, और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 396 मामले शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से 65 और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,067 हो गई। पाकिस्तान में अब तक 34,355 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। अब तक देश में कुल 7,05,833 लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है। पिछले चौबीस घंटे में अधिकारियों ने 22,650 नमूनों की जांच की। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement