इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी इस हफ्ते तुर्की की राजधानी में जेरुसलम के मुद्दे पर इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने सोमवार को बताया कि इस्तांबुल में 13 दिसंबर को होने वाले इस शिखर सम्मेलन से पहले विदेश मंत्रियों के परिषद की बैठक होगी जिसमें पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ शिरकत करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यह असाधारण सम्मेलन तुर्की के राष्ट्रपति ने OIC शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष के तौर पर बुलाया है। OIC के ज्यादातर सदस्यों के उसमें पहुंचने की संभावना है।’ उसने बताया कि सम्मेलन में जेरुसलम को इस्राइल की राजधानी के रुप में मान्यता देने और अमेरिकी दूतावास तेल अवीव से जेरुसलम स्थानांतरित करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाल के फैसले पर चर्चा होगी।
OIC संयुक्त राष्ट्र के बाद दूसरा बससे बड़ा अंतर-सरकारी संगठन है। उसमें 57 मुस्लिम देश सदस्य हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक OIC के नेता इस स्थिति से निबटने के तौर तरीके ढूढेंगे।