इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक बड़े नेता की बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपने देश की फौज को कोस रही हैं। इस वीडियो में वह कहती हैं कि उन्हें फौज पर लानत है। उन्होंने वीडीयो में कहा, ‘पाकिस्तानी फौज और आतंकियों में अब कोई अंतर नहीं है।’ उन्होंने पाकिस्तान की आर्मी पर एक संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि फौज ही आतंकियों को पैसे देती है, जिससे वे आप पाकिस्तानियों की जिंदगियां उजाड़ देते हैं।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से पाकिस्तानी नेता की यह बेटी गायब है। दरअसल, वीडियो में दिख रही लड़की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की नेता शिरीन माजारी की बेटी ईमान हैं। शिरीन ने अपनी बेटी के इस वीडियो की निंदा की है और कहा है कि वीडियो में जो भी उनकी बेटी ने कहा है वह उससे इत्तेफाक नहीं रखतीं। उन्होंने कहा कि इस मामले से उनकी पार्टी का भी कोई लेना-देना नहीं है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ईमान का कहीं पता नहीं चल पा रहा है।
वीडियो में इमान ने कहा है, ‘सेना पर शर्म आती है, क्योंकि पाकिस्तानी सेना सिर्फ खादिन हुसैन रिजवी जैसे आतंकियों की भाषा समझती है। हमें भी सेना तक संदेश पहुंचाने के लिए ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल करना होगा। इस तरह की सेना पर लानत है जो उन लोगों को पैसादे रही है जो पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। मैं सेना ऐसी सेना की निंदा करती हूं जो हमारे शहीदों का अपमान कर रही है।’