![Pakistan PM Imran Khan set to arrive in China on Tuesday, will meet Xi Jinping](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
बीजिंग: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को 2 दिन की यात्रा पर चीन पहुंचेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत देश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर पूरी दुनिया से निराश इमरान को अपने 'सदाबहार दोस्त' चीन से काफी उम्मीदें हैं। पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री बनने के बाद खान की चीन की यह तीसरी यात्रा है। इस यात्रा का महत्व इसलिए भी है क्योंकि यह राष्ट्रपति शी की पूर्वनियोजित हाई प्रोफाइल भारत यात्रा से कुछ दिन पहले हो रही है।
चीन में चल रही हैं एक हफ्ते की छुट्टियां
अगले सप्ताह होने वाली अपनी भारत यात्रा के दौरान शी चेन्नई के पास मामल्लपुरम में दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अनौपचारिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री खान मंगलवार को चीन आयेंगे जबकि उनकी या शी की भारत यात्रा पर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (PRC) के 70वें स्थापना दिवस को मनाने के लिए चीन में राष्ट्रीय दिवस अवकाश के तहत इस वक्त एक अक्टूबर से एक सप्ताह तक छुट्टियां मनाई जा रही हैं।
कश्मीर पर चीन ने किया पाकिस्तान का समर्थन
पाकिस्तानी मीडिया की रविवार की खबर के अनुसार खान राष्ट्रपति शी तथा चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे और क्षेत्रीय एवं द्विपक्षीय महत्व वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे। खान की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत द्वारा 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को हटाने के कारण दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान के सदाबहार मित्र चीन ने कश्मीर मुद्दे पर इस्लामी देश का समर्थन किया है। इसके विदेश मंत्री वांग ने कहा है, ‘ऐसी कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए जो मौजूदा स्थिति को बदले।’
CPEC पर भी बात करेंगे इमरान खान
खबर के अनुसार खान इस दौरान कृषि, औद्योगिक एवं सामाजिक आर्थिक क्षेत्रों में सहयोग के अलावा चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) खाका के तहत परियोजनाओं के विस्तार भी चर्चा करेंगे। हांगकांग स्थित ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ की रविवार की खबर के अनुसार भारत के अलावा शी नेपाल की भी यात्रा करेंगे। 1996 के बाद किसी चीनी राष्ट्रपति की यह पहली नेपाल यात्रा होगी। खबर के अनुसार अपनी इस यात्रा के दौरान शी द्वारा दक्षिण एशिया में आर्थिक एवं लोगों के आपसी संबंध पर जोर देने तथा मौजूदा क्षेत्रीय तनावों को नजरअंदाज करने की संभावना है।
CPEC प्रॉजेक्ट्स में अटके हैं 60 अरब डॉलर
अपनी यात्रा के दौरान खान के 8 अक्टूबर को बीजिंग में होने वाले चीन-पाकिस्तान व्यापार मंच की बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है। इससे पहले मीडिया में आई खबरों के अनुसार खान CPEC परियोजनाओं के तहत अटकी 60 अरब डॉलर की राशि को फिर से शुरू करने को लेकर शीर्ष चीनी नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। CPEC की शुरुआत 2015 में हुई थी और पहले चरण के तहत शुरू की गयी कई परियोजनाएं अब पूरी होने वाली हैं। लेकिन पिछले साल प्रधानमंत्री खान के सत्ता में आने के बाद से परियोजनाओं के अगले चरण में नरमी आई है।
CPEC पर खास ध्यान दे रहे इमरान
पाकिस्तानी मीडिया में आई खबर के अनुसार खान ने बुधवार को आर्थिक गलियारे पर एक बैठक की अध्यक्षता के दौरान कहा था कि CPEC परियोजनाओं में आ रही सभी बाधाओं को दूर करना और इसे समय पर पूरा करना उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वह चीन की यात्रा करेंगे और दोनों देशों के बीच मित्रता को प्रगाढ़ करने के लिए उसके नेताओं से मुलाकात करेंगे। (भाषा)