Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान के PM इमरान खान ने फिर की भारत से बातचीत की पेशकश, दिया यह बयान

पाकिस्तान के PM इमरान खान ने फिर की भारत से बातचीत की पेशकश, दिया यह बयान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत से बातचीत की पेशकश की है। इमरान खान ने कहा है की बातचीत से ही सारे मसलों का हल होना चाहिए।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 27, 2019 16:15 IST
Pakistan Prime Minister Imran Khan
Pakistan Prime Minister Imran Khan

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर भारत से बातचीत की पेशकश की है। इमरान खान ने कहा है कि बातचीत से ही सारे मसलों का हल होना चाहिए। अब से थोड़ी देर पहले इमरान खान ने रिकॉर्डिेड मैसेज मीडिया को सुनाया।

पाक पीएम ने कहा कि मैं हिन्दुस्तान से कहना चाहता हूं कि हम लोग अक्ल और भरोसे से काम लें। उन्होंने कहा कि दुनिया में इससे पहले जो जंग हुई तो है लेकिन इसका पता नहीं चला कि वो खत्म कब होंगी। इमरान ने कहा, 'पहला विश्व युद्ध 6 साल चला, दूसरे में हिटलर रूस को जीतना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वॉर ऑन टेरर में अमेरिका अफगानिस्तान में 17 साल फंसा रहा।'

इमरान खान ने कहा, जंग छिड़ने के बाद यह मेरे या नरेंद्र मोदी के कंट्रोल में नहीं रह जाएगा। उन्होंने कहा, हमने नरेंद्र मोदी को दावत दी की वो आए और पुलवामा से जुड़े मसले पर बैठ कर हल निकालें।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में जैश के अड्डों पर हिंदुस्तान के हवाई हमले से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। हिंदुस्तान के हमले के बाद आज पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की। इस कारर्वाई का हिंदुस्तान ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हिंदुस्तानी फाइटर प्लेन जब पाकिस्तानी फाइटर्स को खदेड़ रहे थे। तभी एक मिग मिग-21 क्रैश हो गया। इस प्लेन का पायलट लापता है।पाकिस्तान दावा कर रहा है मिग का पायलट उसके कब्ज़े में है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement