इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद के बिगड़े हुए बोल अब बदल गए हैं। अपने हर बयान में भारत को युद्ध की धमकी देनेवाले बड़बोले मंत्री शेख रशीद ने कहा कि अभी जंग के हालात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमला हुआ तो पाकिस्तान की फौज पूरी तरह से तैयार है और किसी भी तरह की कार्रवाई का अंतिम फैसला पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख बाजवा लेंगे।
इससे पहले शेख रशीद ने गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि भारत के खिलाफ जंग खून के आखिरी कतरे तक होगी और इस जंग में सीजफायर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के 13 करोड़ युवाओं को जंग का इंतजार है। आपको बता दें कि शेख राशिद समय-समय पर ऐसे ही बयान देते रहे हैं।
इससे पहले भी शेख रशीद अहमद ने कहा था कि कि नवंबर-दिसंबर में दोनों देशों के बीच जंग जैसे हालात बन जाएंगे। रशीद ने कहा था कि उन्होंने हथियार दिवाली पर चलाने के लिए नहीं रखे हैं। एक अन्य बयान में उन्होंने कहा था कि हमारे पास एक-एक पाव के भी बम हैं। शेख रशीद की इन्हीं हरकतों की वजह से ब्रिटेन दौरे के दौरान उन्हें घूंसा मारा गया और उनपर अंडे फेंके गए थे।