इस्लामाबाद: पाकिस्तान सेना नियंत्रण रेखा के पास पूरी तरह चौकस है और सतर्कता बरत रही है। पाकिस्तानी सेना का दावा है कि भारतीय सेना निरंतर गोलीबारी कर रही है। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने सुरक्षा स्थिति के बारे में बताया कि भारतीय सैनिकों ने नेजा पीर, पांडू, खंजार मुनावर, बट्टाल और बाघसर सेक्टर में गोलीबारी की।
भारत ने कहा है कि सीमा पार दोनों तरफ दो दिनों की शांति के बाद पाकिस्तानी सेना ने जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए दो स्थानों पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया। भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि जम्मू क्षेत्र में अखनूर और पुंछ सेक्टरों में पाकिस्तान ने गोलीबारी की लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। मेजर जनरल गफूर ने कहा है कि भारत की निरंतर गोलीबारी में पिछले 24 घंटे के दौरान पाकिस्तान की तरफ कोई हताहत नहीं हुआ।