Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में जुलाई तक दर्ज हो सकते हैं Coronavirus के 12 लाख मामले, आज आए 5,248 नए मामले

पाकिस्तान में जुलाई तक दर्ज हो सकते हैं Coronavirus के 12 लाख मामले, आज आए 5,248 नए मामले

पाकिस्तान में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों से इस बात का संकेत मिल रहा है कि इस साल जून के अंत तक यह दोगुना बढ़ सकता है और जुलाई के अंत तक मामलों की संख्या 12 लाख तक पहुंचने की संभावना है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 15, 2020 14:33 IST
Pakistan likely to record 1.2 million Covid-19 cases by July-end
Image Source : AP Pakistan likely to record 1.2 million Covid-19 cases by July-end

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों से इस बात का संकेत मिल रहा है कि इस साल जून के अंत तक यह दोगुना बढ़ सकता है और जुलाई के अंत तक मामलों की संख्या 12 लाख तक पहुंचने की संभावना है। यहां के एक मंत्री ने इस पर अपनी यह राय साझा की है। रविवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए योजना, विकास और विशेष पहल मंत्री असद उमर ने कहा, "हम जून के बीचोबीच हैं और हमारे यहां सक्रिय मामलों की संख्या 150,000 पहुंचने के करीब है।"

Related Stories

उन्होंने आगे कहा, "बेहद दुख के साथ मुझे यह कहना पड़ रहा है कि पाकिस्तान में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या अगले महीने के अंत तक दस लाख से बारह लाख तक पहुंच सकती है।" उमर ने आगे कहा कि यह महज एक अनुमान है, यह न तो किसी प्रकार की कोई भविष्यवाणी है और न ही इसमें कोई निश्चितता है। अगर सरकार और जनता साथ में मिलकर इसके खिलाफ काम करते हैं, तो वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।

इस बीच पाकिस्तान में कोविड-19 के 5,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,44,676 हो गए, वहीं देश में 97 और लोगों की मौत के बाद वायरस से मरने वालों की संख्या 2,729 हो गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 29,085 लोगों की जांच की गई। देश में अभी तक 8,97,650 लोगों की जांच की गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 54,138 रोगी, सिंध में 53,805, खैबर पख्तूनख्वा में 18,013, बलूचिस्तान में 8,177, इस्लामाबाद में 8,569, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,129 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में संकमण के 647 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 97 संक्रमित लोगों की जान चली गई , जिससे देश में मरने वालों की संख्या 2,729 हो गई। वहीं 53,721 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिन्स कोरोना वायरस रिर्सोज सेंटर के अनुसार दुनिया भर में इससे 79,00,000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 4,30,000 से अधिक लोगों की इससे जान गई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement