इस्लामाबाद | जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा की दृष्टि से भारत द्वारा उठाए जा रहे कदमों से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। एक पाकिस्तानी अखबार ने दावा किया है कि पहले 10 हजार सैनिक भेजने के बाद, भारत ने अब 28 हजार और सैनिक कश्मीर भेजे हैं।
यह दावा उर्दू अखबार जंग ने सूत्रों के हवाले से किया है। अखबार की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की सरकार ने कश्मीर में दस हजार सैनिक भेजने के कुछ ही दिन बाद अब 28 हजार और सैनिक कश्मीर घाटी में तैनात करने शुरू कर दिए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान की सेना भी पूरी तरह से चौकन्नी है और स्थिति पर उसकी निगाह बनी हुई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सूत्रों ने बताया कि भारतीय सुरक्षा बलों की 280 कंपनियां घाटी में तैनात की जा रहीं हैं। इनमें अधिकांश सेंट्रल आर्म्ड पैरा मिलिट्री फोर्स (सीएपीएफ) के अधिकारी व जवान शामिल हैं। यह घाटी के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचना शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह साफ नहीं है कि 28 हजार और फौजियों को आनन-फानन में तैनात करने के पीछे आखिर वजह क्या है।