Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कश्मीर में सेना भेजने के बाद पाकिस्तान में हड़कंप, पाकिस्तानी अखबार ने किया दावा

कश्मीर में सेना भेजने के बाद पाकिस्तान में हड़कंप, पाकिस्तानी अखबार ने किया दावा

जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा की दृष्टि से भारत द्वारा उठाए जा रहे कदमों से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। एक पाकिस्तानी अखबार ने दावा किया है कि पहले 10 हजार सैनिक भेजने के बाद, भारत ने अब 28 हजार और सैनिक कश्मीर भेजे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 03, 2019 19:47 IST
कश्मीर में सेना भेजने के बाद पाकिस्तान में हड़कंप- India TV Hindi
कश्मीर में सेना भेजने के बाद पाकिस्तान में हड़कंप (Representational Image)

इस्लामाबाद | जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा की दृष्टि से भारत द्वारा उठाए जा रहे कदमों से पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। एक पाकिस्तानी अखबार ने दावा किया है कि पहले 10 हजार सैनिक भेजने के बाद, भारत ने अब 28 हजार और सैनिक कश्मीर भेजे हैं। 

Related Stories

यह दावा उर्दू अखबार जंग ने सूत्रों के हवाले से किया है। अखबार की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की सरकार ने कश्मीर में दस हजार सैनिक भेजने के कुछ ही दिन बाद अब 28 हजार और सैनिक कश्मीर घाटी में तैनात करने शुरू कर दिए हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान की सेना भी पूरी तरह से चौकन्नी है और स्थिति पर उसकी निगाह बनी हुई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सूत्रों ने बताया कि भारतीय सुरक्षा बलों की 280 कंपनियां घाटी में तैनात की जा रहीं हैं। इनमें अधिकांश सेंट्रल आर्म्ड पैरा मिलिट्री फोर्स (सीएपीएफ) के अधिकारी व जवान शामिल हैं। यह घाटी के शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचना शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह साफ नहीं है कि 28 हजार और फौजियों को आनन-फानन में तैनात करने के पीछे आखिर वजह क्या है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement