Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान अपनी सरज़मीं से नहीं कर रहा है 'Proxy War': बाजवा

पाकिस्तान अपनी सरज़मीं से नहीं कर रहा है 'Proxy War': बाजवा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को इन आरोपों को खारिज किया कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं का इस्तेमाल छद्म युद्ध के लिए कर रहा है।

India TV News Desk
Published on: April 18, 2017 19:01 IST
pakistan is not doing its proxy war- India TV Hindi
pakistan is not doing its proxy war

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने मंगलवार को इन आरोपों को खारिज किया कि पाकिस्तान अपनी सरजमीं का इस्तेमाल छद्म युद्ध के लिए कर रहा है। सेना प्रमुख ने कहा, "पाकिस्तान खुद आतंकवाद से पीड़ित है और अपनी सरजमीं पर अवांछित तत्वों को संरक्षण देने और उनका इस्तेमाल करने के आरोपों को खारिज करता है।"

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच.आर.मैकमास्टर के साथ मुलाकात के दौरान जनरल बाजवा ने यह बात कही। सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने कहा कि बैठक के दौरान मैकमास्टर को पाकिस्तान के आतंकवाद के खिलाफ युद्ध तथा क्षेत्रीय व वैश्विक स्थिरता में योगदान से अवगत कराया गया। उन्होंने आतंकवादियों तथा उनके बुनियादी ढांचे के खात्मे में पाकिस्तानी सेना के प्रयासों को सराहा।

मैकमास्टर ने आश्वासन दिया कि अमेरिका क्षेत्रीय तथा वैश्विक स्तर पर शांति व स्थिरता में पाकिस्तान के योगदान का समर्थन करना बरकरार रखेगा। एक दिन पहेल पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत देने के बाद मैकमास्टर सोमवार को अघोषित दौरे पर इस्लामाबाद पहुंचे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के किसी वरिष्ठ सदस्य का पाकिस्तान का यह पहला दौरा है। युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के दौरे में मैकमास्टर ने संकेत दिया था कि अमेरिका, पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रवैया अपना सकत है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement