Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. फर्जी खबरों के जरिए भारत-चीन के बीच युद्ध की स्थिति पैदा कर रहा है पाकिस्तान

फर्जी खबरों के जरिए भारत-चीन के बीच युद्ध की स्थिति पैदा कर रहा है पाकिस्तान

पिछले कुछ समय से भारत और चीन के बीच चलने वाला सीमा विवाद धीरे-धीरे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया चीन और भारत के इस विवाद में आग में घी डालने का काम कर रही है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: July 18, 2017 12:29 IST
Pakistan is creating war situation between India and China...- India TV Hindi
Pakistan is creating war situation between India and China through fake reports

पिछले कुछ समय से भारत और चीन के बीच चलने वाला सीमा विवाद धीरे-धीरे बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में पाकिस्तानी मीडिया चीन और भारत के इस विवाद में आग में घी डालने का काम कर रही है। पाकिस्तानी मीडिया भ्रामक खबरें फैलकर दोनों देशों के बीच दरारों को और भी बढ़ा रही है। हाल ही में पाकिस्तानी न्यूज चैनल दुनिया न्यूज ने एक फर्जी खबर चलाई कि चीनी सानिकों ने भारतीय सीमा पर रॉकेट हमला किया, जिसमें 158 भारतीय जवान मारे गए। (चीन की भारत को धमकी कहा, युद्ध के लिए हैं तैयार)

हालांकि, भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस खबर को फर्जी बताया है। इस न्यूज चैनल ने घायल भारतीय सैनिकों की एक नकली वीडियो टीवी पर प्रसारित की है और कहा है कि चीन के द्वारा भारतीय सीमावर्ती प्रतिष्ठानों पर सीमा पार रॉकेट से गोली मारकर कम से कम 158 भारतीय सैनिक मारे जा चुके हैं। डॉन टीवी ने भी इस तरह की रिपोर्ट को अपने चैनल पर प्रसारित की है। और तो और ट्विटर पर भी इस तरह की खबरें ट्रेंड कर रही है।

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि जिम्मेदार मीडिया को इस तरह की खबरों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। पाकिस्तानी मीडिया की खबर के बारे में पूछे जाने पर बागले ने कहा, 'इस तरह की खबरें पूरी तरह आधारहीन, विद्वेषपूर्ण और शरारतपूर्ण’ हैं।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement