Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, पाकिस्तान दक्षिण एशिया का महत्वपूर्ण सहयोगी

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, पाकिस्तान दक्षिण एशिया का महत्वपूर्ण सहयोगी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पाकिस्तान को अपने देश के लिए दक्षिण एशिया में एक महत्वपूर्ण भागीदार करार दिया है।

IANS
Published : June 10, 2017 18:04 IST
Nawaz Sharif and Vladimir Putin | AP Photo
Nawaz Sharif and Vladimir Putin | AP Photo

अस्ताना/इस्लामाबाद: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पाकिस्तान को अपने देश के लिए दक्षिण एशिया में एक महत्वपूर्ण भागीदार करार दिया है। उन्होंने शुक्रवार को अस्ताना में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से यह बात कही।

पाकिस्तान टुडे के अनुसार, दोनों नेताओं ने बैठक के दौरान व्यापार और आर्थिक सहयोग और वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों पर भी चर्चा की। विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज और वाणिज्य मंत्री खुर्रम दस्तगीर भी इस बैठक में शामिल हुए। पुतिन ने पाकिस्तान के SCO में प्रवेश पर शरीफ को बधाई दी। पुतिन ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हम SCO शिखर सम्मेलन के दौरान एक द्विपक्षीय बैठक के लिए मिले।’ उन्होंने कहा कि रूस-पाकिस्तान संबंध रचनात्मक और पारस्परिक रूप से लाभप्रद हैं।

उन्होंने नवाज शरीफ से कहा, ‘हमारे संबंध कई क्षेत्रों में विकसित हो रहे हैं, और हमारे व्यापार में भी बढ़ोतरी हुई है, भले ही अभी यह कुछ फीसदी ही है। लेकिन बेशक, हम जितना कर रहे हैं उससे ज्यादा कर पाने में सक्षम हैं।’ वहीं, प्रधान मंत्री शरीफ ने SCO में पाकिस्तान की पूर्ण सदस्यता के समर्थन के लिए राष्ट्रपति पुतिन और रूसी संघ को धन्यवाद दिया। शरीफ ने कहा, ‘उफा में हम पाकिस्तान-रूस द्विपक्षीय व्यापार में सुधार पर सहमत थे, उसके बाद सुधार तो हुआ है, लेकिन उस स्तर तक नहीं हुआ है जितना होना चाहिए। यह हमेशा मेरा संबंध बनाने और उसे मजबूत करने का प्रयास है और मैं यह प्रयास जारी रखूंगा।’

रूस और पाकिस्तान ने साल 2016 के सितंबर में पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में संयुक्त सैन्य अभ्यास किया था। साल 2016 के दिसंबर में पहली बार रूस और पाकिस्तान के बीच क्षेत्रीय मुद्दों पर बैठक हुई। इसके अलावा पाकिस्तान ने रूस से एमआई-35 हेलीकाप्टरों की खरीद के लिए एक समझौता भी किया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement