इस्लामाबाद: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) के एक फ्लाइट स्टीवर्ड को मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में फ्रांस के अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। फ्रांसीसी अधिकारियों ने विमान के एक कर्मचारी द्वारा दी गई जानकारी के बाद यह कार्रवाई की जो पेरिस में कथित तौर पर मादक पदाथों के साथ पकड़ा गया था। 'डॉन' की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामाबाद-पेरिस उड़ान संख्या पीके-749 के चालक दल के बाकी सदस्य रविवार को पाकिस्तान लौट आए। फ्रांस के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को जांच के दौरान तनवीर गुलजार के कोट में मादक पदार्थ के 4 पैकेट बरामद किए गए।
PIA के प्रवक्ता मशूद ताजवर ने 'डॉन' को बताया कि केबिन क्रू सदस्यों के कब्जे से मादक पदार्थ बरामद किए गए। हालांकि PIA प्रबंधन को मादक पदार्थ के प्रकार और मात्रा के बारे में सूचित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, ‘PIA के स्टेवर्ड तनवीर गुलजार को फ्रांसीसी अधिकारियों ने एक होटल में आराम करने के लिए जाने के दौरान मादक पदार्थ के साथ पकड़ा था। इन्हें एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा निलंबित कर दिया गया है और फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा जांच के परिणाम अगर उनके खिलाफ गए तो उन्हें नौकरी से हटा दिया जाएगा।’
ताजवर ने कहा कि उसी उड़ान के एक अन्य परिचारक अमीर मोइन को भी फ्रांसीसी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है हालांकि उन पर अब तक आरोप नहीं लगाया गया है। तनवीर के बयान के आधार पर मोइन को हिरासत में लिया गया है। प्रवक्ता ने 'डॉन' को बताया, ‘आमिर मोइन की अगर मादक पदार्थो की तस्करी में भागीदारी साबित होती है तो उन्हें भी निलंबित और बर्खास्त कर दिया जाएगा।’