Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीनी एयर डिफेंस सिस्टम से लैस हुई पाकिस्तान की सेना

चीनी एयर डिफेंस सिस्टम से लैस हुई पाकिस्तान की सेना

पाकिस्तान ने रविवार को किसी भी प्रकार की दुर्घटना से अपने हवाई क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली चीन निर्मित एक प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली, उन्नत एलवाई-80 (लोमैड्स) को शामिल किया है।

IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 12, 2017 21:01 IST
Gen. Qamar Javed Bajwa | AP Photo- India TV Hindi
Gen. Qamar Javed Bajwa | AP Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने रविवार को किसी भी प्रकार की दुर्घटना से अपने हवाई क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए सतह से हवा में मार करने वाली चीन निर्मित एक प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली, उन्नत एलवाई-80 (लोमैड्स) को शामिल किया है। पाकिस्तान ने कहा कि इससे हवाई रक्षा और बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर पाक सेना को मजबूती मिलेगी।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा, 'पाकिस्तान सेना ने कम से मध्यम उंचाई वाली वायु रक्षा प्रणाली (LOMADS) एलवाई 80 को शामिल किया है।' सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इस मौके पर रावलपिंडी में सेना के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि थे। एलवाई-80 एक चीनी सचल वायु रक्षा प्रणाली है जो कम और मध्यम उंचाई पर उड़ने वाले कई लक्ष्यों का पीछा कर उन्हें नष्ट करने में सक्षम है। 

जनरल बाजवा ने कहा, 'एलवाई-80 लोमैड्स से मौजूदा और उभरती हुई वायु रक्षा चुनौतियों के मुकाबले हमारी प्रतिक्रिया क्षमता बढ़ेगी। बाजवा के साथ इस मौके पर आर्मी एयर डिफेंस कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद जाहिद लतीफ मिर्जा भी मौजूद थे।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement