Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ‘अम्मा वो फिर आ गया’, शेख रशीद को देखकर अपनी मां से बोलते हैं पाकिस्तान के बच्चे

‘अम्मा वो फिर आ गया’, शेख रशीद को देखकर अपनी मां से बोलते हैं पाकिस्तान के बच्चे

शेख रशीद अपनी तारीफ में कुछ ऐसा बोल गए, जिससे न सिर्फ उनका खूब मजाक उड़ रहा है, बल्कि मंच साझा कर रहे इमरान खान की भी जमकर किरकिरी हो रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 23, 2020 13:16 IST
‘अम्मा वो फिर आ गया’,...
Image Source : INDIA TV ‘अम्मा वो फिर आ गया’, शेख रशीद को देखकर अपनी मां से बोलते हैं पाकिस्तान के बच्चे

कभी सेक्स स्कैंडल तो कभी पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम के बम जैसे अजीबोगरीब बयानों के चलते चर्चा में रहे शेख रशीद को इसी सप्ताह इमरान खान ने रेल मंत्री से प्रमोट कर देश का गृह मंत्री बनाया है। इस बीच नई जिम्मेदारी संभालते ही अपने पहले बड़े कार्यक्रम में शेख रशीद अपनी तारीफ में कुछ ऐसा बोल गए, जिससे न सिर्फ उनका खूब मजाक उड़ रहा है, बल्कि मंच साझा कर रहे इमरान खान की भी जमकर किरकिरी हो रही है। 

दरअसल पाकिस्तान में ताजा ताजा गृहमंत्री बने शेख रशीद पुलिस के एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे। इस कार्यक्रम में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री मौजूद थे। इस बीच भाषण देने पहुंचे गृह मंत्री शेख रशीद कोरोना काल में खुद के टीवी पर बार बार आने की चर्चा कर रहे थे। इस बीच मजाकिया लहजे में शेख रशीद ने कहा कि ‘हम तो रोज टीवी पर 2-3 बार आते ही रहते हैं और कई बार तो हालात ऐसे हो गए हैं कि बच्चे अपनी मां को कहते हैं कि ‘अम्मा वो फिर आ गया।‘

शेख रशीद के इसी बयान का वीडियो पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। इसी वीडियो को लेकर शेख रशीद को जबर्दस्त मजाक बन रहा है। यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस पर उनके बच्चे और मां वाले जिक्र को लेकर लोग खूब मजे ले रहे हैं। 

देखिए वीडियो

इमरान की भी तारीफ 

हाल ही में गृह मंत्री बने शेख रशीद इस वीडियो में इमरान खान की भी तारीफ करते दिख रहे हैं। उन्होंने इमरान को अब तक का सबसे बेहतरीन प्रधानमंत्री कहा। इसके साथ ही अपनी मां शौकत खानम के नाम पर अस्पताल खोलने को लेकर उन्होंने इमारन की तारीख भी की। 

सैक्स स्कैंडल में आ चुका है नाम 

दरअसल इमरान सरकार में मंत्री शेख रशीद का नाम एक सैक्स स्कैंडल में भी आ चुका है। सोशल मीडिया में शेख रशीद की एक डर्टी पिक्चर वायरल हुई थी, जिसमें वे एक लड़की के साथ आपत्तिजनक पोजीशन में दिखाई दे रहे थे। तस्वीरों में वो लड़की को पैसे देते दिखाई दिए। 

पाकिस्तान के पास सवा सौ ग्राम के बम 

अपने बड़बोले बयानों के लिए प्रसिद्ध शेख रशीद भारत को परमाणु बम की धमकी भी दे चुके हैं। वे कह चुके हैं कि पाकिस्तान के पास भारत के खिलाफ काफी दमदार हथियार हैं। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान के पास सवा सौ और ढाई सौ ग्राम के बम हैं जो बेहद सटीक निशाना लगाते हैं

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement