इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह जनरल परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान पर हावी हो रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे मुल्क की कोई इज्जत नहीं रह गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि जब भारत यह बात मानने को तैयार नहीं कि कुलभूषण जाधव एक आतंकवादी है तो हमने क्यों लश्कर-ए-तैय्यबा को आतंकी संगठन मान लिया। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ ने ये बातें एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल को दुबई में दिए एक इंटरव्यू में कहीं।
इस इंटरव्यू के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान पैसिव डिप्लोमेसी की राह पर चलता है और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसीलिए अकेला पड़ गया है। उन्होंने कहा कि मोदी पाकिस्तान पर हावी हो रहे हैं और पाकिस्तान ने लश्कर को आतंकी संगठन मान कर गलती की हैं। उन्होंने कहा, 'आप मुझे बताएं, क्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की कोई इज्जत है? लश्करे तैयबा को आतंकवादी मानकर हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कमजोर हुए हैं, और हमारे पड़ोस में मोदी साहब चढ़े हुए हैं। उन्होंने लश्कर को आतंकी संगठन घोषित किया और संयुक्त राष्ट्र के साथ-साथ अमेरिका से भी करवा लिया, लेकिन हम क्यों यह बात मानें।'
कुलभूषण जाधव पर बात करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि जब भारत उसे अपना जासूस नहीं मान रहा है तो हम क्यों लश्कर-ए-तैय्यबा को आतंकी संगठन मान लें। अपने कार्यकाल के बारे में बताते हुए मुशर्रफ ने कहा कि मेरे शासनकाल में पाकिस्तान की कूटनीति आक्रामक हुआ करती थी। लश्कर-ए-तैय्यबा को एक देशभक्त संगठन बताते हुए पाकिस्तान के पूर्व आर्मी चीफ ने कहा, 'वे देशभक्त लोग हैं। सबसे ज्यादा देशभक्त। उन्होंने कश्मीर और पाकिस्तान के लिए अफना जीवन कुर्बान किया है।'