Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. कुलभूषण जाधव का प्रत्यर्पण नहीं करेगा पाकिस्तान: सरताज अजीज

कुलभूषण जाधव का प्रत्यर्पण नहीं करेगा पाकिस्तान: सरताज अजीज

पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने शुक्रवार को सीनेट से कहा कि पाकिस्तान सरकार भारतीय 'जासूस' कुलभूषण जाधव के प्रत्यर्पण पर विचार नहीं कर रही।

IANS
Published : March 03, 2017 18:51 IST
Sartaz Aziz | AP File Photo- India TV Hindi
Sartaz Aziz | AP File Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने शुक्रवार को सीनेट से कहा कि पाकिस्तान सरकार भारतीय 'जासूस' कुलभूषण जाधव के प्रत्यर्पण पर विचार नहीं कर रही। पाकिस्तान में कथित तौर पर विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने को लेकर जाधव को गिरफ्तार किया गया था। जाधव को कथित तौर पर बलूचिस्तान में गिरफ्तार किया गया था।

देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक पाकिस्तानी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, अजीज ने कहा कि कथित भारतीय एजेंट के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह पूछे जाने पर कि जिस तरह सीआईए के कॉन्ट्रैक्टर रेमंड डेविस को बाइज्जत स्वदेश भेजा गया क्या जाधव के साथ भी उसी तरह पेश आया जाएगा, अजीज ने कहा, ‘यह कभी नहीं कहा गया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं।’ अजीज ने प्रश्नकाल के दौरान सदन में कहा, ‘पाकिस्तान में विध्वंसक तथा आतंकवादी गतिविधियों में जाधव की संलिप्तता को लेकर हमने एक प्राथमिकी तथा एक मुकदमा तैयार किया है।’ इससे पहले, पाकिस्तानी सेना ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें जाधव को अपना 'गुनाह कबूलते' दिखाया गया था।

अजीज ने कहा कि पाकिस्तान के आंतरिक मामलों तथा देश में विध्वंसकारी व आतंकवादी गतिविधियों में भारत की संलिप्तता को लेकर इस्लामाबाद ने संयुक्त राष्ट्र के सचिव जनरल एंटोनियो गुटरेस से एक दस्तावेज साझा किया। उन्होंने कहा, ‘दस्तावेज में कुलभूषण जाधव तथा उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ विस्तृत विवरण है।’ इस बीच, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सीनेटर ऐतजाज अहसान ने कहा, ‘मैंने घोषणा की है कि अगर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ जाधव का नाम अपने भाषण में लेते हैं, तो मैं पाकिस्तान एसोसिएशन ऑफ ब्लाइंड को 50,000 रुपये का योगदान दूंगा।’ यह पूछे जाने पर कि क्या शरीफ ने जाधव के बारे में बोला है, अजीज ने कहा, ‘जब उपयुक्त समय आएगा, तो प्रधानमंत्री उनके बारे में जरूर बोलेंगे।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement