Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान चुनाव: धांधली की शिकायतों के बीच इमरान खान के लिए आसान नहीं है राह

पाकिस्तान चुनाव: धांधली की शिकायतों के बीच इमरान खान के लिए आसान नहीं है राह

पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में धांधली के आरोपों के बीच देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल पैदा होने की संभावना ने जन्म ले लिया है।

Reported by: Bhasha
Published on: July 27, 2018 14:54 IST
Pakistan General Election 2018: Analysts fear political uncertainty amid rigging allegations | AP- India TV Hindi
Pakistan General Election 2018: Analysts fear political uncertainty amid rigging allegations | AP

कराची: पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में धांधली के आरोपों के बीच देश में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल पैदा होने की संभावना ने जन्म ले लिया है। राजनीतिक विश्लेषकों को आशंका है कि पाकिस्तान में राजनीति के लिहाज से हालात अस्थिरता वाले हो सकता हैं जहां अपने गढ़ों में शिकस्त का सामना करने वाले कई राजनीतिक दिग्गज आम चुनावों में धांधली के आरोपों के बीच हाथ मिला सकते हैं। पाकिस्तान के चुनाव में कुछ नतीजे चौंकाने वाले हैं और हार का सामना करने वाले कई राजनीतिक दल मतगणना के तरीके और लंबे विलंब के बाद नतीजों की घोषणा को लेकर आरोप लगा रहे हैं।

पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग (ECP) द्वारा अब तक घोषित अनधिकृत परिणामों के अनुसार पूर्व क्रिकेकर इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने नेशनल असेंबली में सबसे ज्यादा 119 सीटें हासिल की हैं। वहीं कई बड़े दिग्गज अपने गढ़ों में हार चुके हैं। विश्लेषक उमैर अलवी ने कहा, ‘अगले कुछ दिन पाकिस्तान की सियासत के लिए महत्वपूर्ण होंगे। PTI के बाद निचले पायदानों पर रहने वाले दल अगर मिलकर नतीजों के खिलाफ विरोध शुरू कर देते हैं तो खान और उनकी पार्टी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकते हैं।’ 

PML-N को पंजाब विधानसभा में सम्मानजनक 122 सीटें मिली हैं और गुरूवार शाम तक नेशनल असेंबली में उसे 68 और सीटों पर जीत मिल चुकी हैं। उसके बावजूद पार्टी ने चुनाव परिणामों को खारिज कर दिया है। वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सांसद धांधली के आरोप लगा रहे हैं। इससे पहले पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो अपने मजबूत गढ़ ल्यारी में PTI के एक उम्मीदवार से हार गए। जमीयत उलेमा इस्लाम (मौलाना फजलुर रहमान), खादिम हुसैन शाह नीत तहरीक-ए-लबैक जैसी धार्मिक पार्टियों ने भी वोटों की गिनती में धांधली का आरोप लगाते हुए आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement