Friday, November 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, 20 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा लोग घायल

पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, 20 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा लोग घायल

भूकंप से 20 लोगों की मौत की खबर है जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक तड़के साढ़े तीन बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 07, 2021 14:40 IST
पाकिस्तान में भूकंप...- India TV Hindi
Image Source : AP पाकिस्तान में भूकंप के तेज झटके, 15 लोगों की मौत, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.0 मापी गई

इस्लामाबाद: पाकिस्तान आज तड़के भूकंप के तेज झटकों से हिल उठा। भूकंप से 20 लोगों की मौत हो गई जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक तड़के साढ़े तीन बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.0 मापी गई है। इस भूकंप का केंद्र दक्षिणी पाकिस्तान के हरनेई में था। भूकंप के तेज झटकों से बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जिस वक्त भूकंप आया उस समय लोग अपने घरों में सो रहे थे।

भूकंप से बड़े पैमाने पर मकानों के नुकसान की खबर आ रही है। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाका हरनेई पाकिस्तान के बलूचिस्तान में पड़ता है। यहां राहत और बचाव के कामों के लिए विशेष बल को भेजा जा रहा है। माना जा रहा है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

जानिए क्यों आता है भूकंप 

आपको पता होगा कि धरती मुख्य तौर पर चार परतों से बनी हुई है। इसमें इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट शामिल है। क्रस्ट और ऊपरी मैंटल को लिथोस्फेयर कहते हैं। यह 50 किमी की मोटी परत है। इन्‍हें ही टैकटोनिक प्लेट्स कहा जाता है। यह टैकटोनिक प्लेट्स हमेशा अपनी जगह से हिलती रहती हैं। जब ये बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो भूकंप आ जाता है।

भूकंप आने पर क्‍या करें

  • आपदा वैसे तो संभलने का मौका नहीं देती लेकिन थोड़ा चौकन्ना रहकर आप जिंदगी बचाने की कोशिश जरूर कर सकते हैं। जानिए भूकंप जैसी स्थिति से निपटने के लिए आप कैसे तैयार रह सकते हैं।
  • भूकंप के झटके जैसे ही महसूस हों तुरंत बिना देर किए घर, ऑफिस से निकल खुली जगह पर निकल जाएं। बड़ी बिल्डिंग्स, पेड़ों, बिजली के खंभों आदि से दूर रहें।
  • बाहर जाने के लिए लिफ्ट का इस्तेमाल कतई न करें। सीढ़ियों से ही नीचे पहुंचने की कोशिश करें।
  • अगर आप किसी ऐसी जगह हैं जहां बाहर जाने का कोई फायदा नहीं है तो सही यह होगा कि अपने आस-पास ही ऐसी जगह खोजें जिसके नीचे छिप कर खुद को बचाया जा सके। ध्यान रखें भूकंप के समय भागे नहीं इससे नुकसान की संभावना ज्यादा होगी।
  • भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर रहें ताकि इनके गिरने और शीशे टूटने से चोट न लगे।
  • टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे घुस जाएं और उसके लेग्स कसकर पकड़ लें ताकि झटकों से वह खिसके नहीं।
  • कोई मजबूत चीज न हो, तो किसी मजबूत दीवार से सटकर शरीर के नाजुक हिस्से जैसे सिर, हाथ आदि को मोटी किताब या किसी मजबूत चीज़ से ढककर घुटने के बल टेक लगाकर बैठ जाएं।
  • खुलते-बंद होते दरवाजे के पास खड़े न हों, वरना चोट लग सकती है।
  • गाड़ी में हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल आदि से दूर सड़क के किनारे या खुले मैदान में गाड़ी रोक लें और भूकंप रुकने तक इंतजार करें।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement