Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान: अदालत ने इस काम के लिए सरकार और सेना को लगाई कड़ी फटकार

पाकिस्तान: अदालत ने इस काम के लिए सरकार और सेना को लगाई कड़ी फटकार

न्यायाधीश ने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘जो सैनिक राजनीति में दिलचस्पी लेते हैं उन्हें हथियार छोड़ देना चाहिए।’

Reported by: Bhasha
Published : November 27, 2017 18:04 IST
Pakistan Protest | AP Photo
Pakistan Protest | AP Photo

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की एक शीर्ष अदालत ने इस्लामाबाद और अन्य कई शहरों में धरना खत्म करने के लिए कट्टरपंथी धार्मिक समूहों के साथ समझौता करने और इसमें सेना को ‘मध्यस्थता’ करने का जिम्मा सौंपने को लेकर मंगलवार को सरकार और सेना को फटकार लगाई। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच रात में हुए समझौते के तहत पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिक हामिद ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने 3 हफ्ते से चल रहे प्रदर्शन को खत्म कर दिया।

‘पाकिस्तान की सरकार ने आत्मसमर्पण किया’

इस्लामाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस शौकत अजीज सिद्दिकी ने प्रदर्शन के मामले की सुनवाई की जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा जख्मी हो गए। प्रदर्शन खत्म करने में विफल रहने के लिए शुक्रवार को उन्होंने गृह मंत्री एहसान इकबाल के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया था। जस्टिस सिद्दिकी ने सुनवाई के लिए मंत्री के पेश होने में विफल रहने पर नाखुशी जताई और आदेश जारी किया कि उन्हें 15 मिनट के अंदर अदालत के समक्ष पेश होना चाहिए। कुछ समय बाद जब मंत्री पहुंचे तो जज ने राज्य की शक्तियों का इस्तेमाल कर सड़कों से प्रदर्शनकारियों को हटाने के बजाए प्रदर्शनकारियों से समझौता करने के लिए उन्हें फटकार लगाई। उन्होंने कहा, ‘कोर्ट ने सरकार से कहा था कि सड़कों से प्रदर्शनकारियों को हटाएं न कि प्रदर्शनकारियों से समझौता कर लें। आपने जो किया है वह आत्मसमर्पण है।’

‘सेना कौन होती है मध्यस्थता करने वाली’
मंत्री ने जब कहा कि सेना के सहयोग से समझौता किया गया तो उन्होंने समझौते के लिए मध्यस्थता करने की खातिर सेना के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने पूछा, ‘मध्यस्थता में भूमिका निभाने वाली सेना कौन होती है? कानून किसी मेजर जनरल को ऐसी भूमिका अदा करने की इजाजत कहां देता है?’ आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ जारी राद उल फसाद अभियान का जिक्र करते हुए न्यायाधीश ने कहा, ‘अब उनका राद उल फसाद कहां है? क्या उन्हें इस प्रदर्शन में कोई फसाद नजर नहीं आता?’ न्यायाधीश ने कहा कि प्रदर्शनकारी फैजाबाद में धरना नहीं दे सकते अगर यह सेना मुख्यालय के ज्यादा नजदीक होता।

‘मेरी जान को खतरा है’
उन्होंने कहा कि सेना में अगर कोई राजनीति करना चाहता है तो उसे इस्तीफा देकर राजनीति में आ जाना चाहिए। न्यायाधीश ने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘जो सैनिक राजनीति में दिलचस्पी लेते हैं उन्हें हथियार छोड़ देना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि ‘सेना प्रमुख संस्थान में अधिकारी हैं जो सरकार के अधीन आता है’ और उन्होंने बार-बार पूछा, ‘क्या वह कानून से ऊपर हैं?’ समझौते के बारे में न्यायाधीश ने मंत्री से कहा, ‘आपने पुलिस और प्रशासन को शर्मसार किया है।’ उन्होंने कहा, ‘आप ऐसी छवि बना रहे हैं कि हर बीमारी का इलाज सेना है।’ न्यायाधीश ने अपने जीवन पर भी खतरा बताया।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement