Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तानी अदालत ने सईद की हिरासत मामले में फैसला टाला

पाकिस्तानी अदालत ने सईद की हिरासत मामले में फैसला टाला

लाहौर हाई कोर्ट ने जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद और उसके 4 साथियों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ दायर मामले में अपना फैसला टाल दिया है।

Bhasha
Published on: July 03, 2017 20:37 IST
Hafiz Saeed | AP Photo- India TV Hindi
Hafiz Saeed | AP Photo

लाहौर: लाहौर हाई कोर्ट ने जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद और उसके 4 साथियों को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ दायर मामले में अपना फैसला टाल दिया है।

अदालत के एक अधिकारी ने बताया, ‘फैसला टाल दिया गया क्योंकि खंडपीठ की अगुवाई कर रहे जस्टिस अब्दुल समी खान उपलब्ध नहीं थे। फैसला सुनाने के लिए नई तारीख की घोषणा को अधिसूचित किया जाएगा। इस महीने की शुरूआत में पीठ ने कहा था कि वह 19 जून को फैसला सुनाएगी, लेकिन फिर पंजाब सरकार के विधि अधिकारी के आग्रह पर इसे तीन जुलाई तक के लिए टाल दिया गया था।

सईद और उसके चार साथियों- अब्दुल्ला उबैद, मलिक जफर इकबाल, अब्दुल रहमान आबिद और काजी काशिफ हुसैन को शांति एवं सुरक्षा भंग करने की गतिविधियों में कथित संलिप्तता को लेकर पाकिस्तान सरकार के आदेश पर हिरासत में लिया गया था।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement