Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6168 हुई

पाकिस्तान में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 6168 हुई

पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 670 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,88,717 हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 16, 2020 14:59 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : PTI प्रतीकात्मक तस्वीर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 670 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,88,717 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से छह और मरीजों की मौत भी हुई है। इस महामारी से देश में अब तक 6,168 मरीज जान गंवा चुके हैं। देश भर में अब तक कोविड-19 के 2,66,301 मरीज ठीक हो चुके हैं और विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 769 मरीजों की हालत नाजुक है।

मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में से सिंध में 125,904, पंजाब में 95,391, खैबर पख्तूनख्वा में 35,153, इस्लामाबाद में 15,378, बलूचिस्तान में 12,224, गिलगित बल्तिस्तान में 2,486 और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर में 2,181 मामले सामने आ चुके हैं। दुनिया की बात करें कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2.16 करोड़ के पार पहुंच गई है। 

विश्व में इस वायरस के चलते अब तक 7.68 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1.43 करोड़ से ज्यादा लोग बीमारी को मात दे चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां 55.29 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.72 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। 

दूसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 33.17 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 1.07 लाख से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 9.17 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 15.6 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement